Header Ads

जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला इलाका, गोली से घायल युवक गंभीर ..

कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनकर गांव में दहशत कायम हो गया. कुछ देर के बाद पता चला कि गांव के ही शंभूनाथ ओझा के पुत्र प्रेमबिहारी ओझा उर्फ चितरंजन ओझा नामक युवक को गोली लगी है. ग्रमीण सूत्रों के अनुसार दोनो पक्षों के बीच जमीन विवाद की लंबे समय से चला आ रहा है

- मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बराव गांव का है मामला

- अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के ओझाबरांव गांव में पहले से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर सोमवार की शाम तीन-चार की संख्या में नामजद लोगों ने कई राउंड गोलियां चलाई. इस दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन में घायल युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि, बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस ओझाबरांव गांव पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. 

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे ओझाबरांव गांव में ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनकर गांव में दहशत कायम हो गया. कुछ देर के बाद पता चला कि गांव के ही शंभूनाथ ओझा के पुत्र प्रेमबिहारी ओझा उर्फ चितरंजन ओझा नामक युवक को गोली लगी है. ग्रमीण सूत्रों के अनुसार दोनो पक्षों के बीच जमीन विवाद की लंबे समय से चला आ रहा है. सोमवार को इसको लेकर पहले कहा-सुनी हुई और उसके बाद तैश में आकर नित्यानंद ओझा और गंगाधर ओझा सहित चार नामजद लोगों ने लाइसेंसी बंदूक और कट्टे से ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाने लगे. इस दौरान गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसको लेकर गांव में तनाव का माहौल कायम है. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओझाबरांव गांव में पहुंचकर मामले की सघन तफ्तीश कर रही है. हालांकि, घायल युवक का फर्द बयान नहीं आने से प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं मिली है.












No comments