Header Ads

बैंककर्मी से कार लूट मामले का खुलासा, हथियार समेत दो गिरफ्तार ..

सोमवार की रात्रि में पांडेय पट्टी के रहने वाले मंदिल सिंह यादव के घर से उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गिरी यादव तथा जनार्दन शर्मा के घर से उनके पुत्र कृष्णा शर्मा को देसी पिस्तौल, खोखा तथा एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया

- पाण्डेयपट्टी से हुई गिरफ्तारी, चार अन्य अपराधियों के बताएं नाम.

- अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते चार मई को बैंककर्मी से हुई लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करते हुए उनमें से दो को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव स्थित उसके घर से पिस्टल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. 

मामले में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि में चार अपराधकर्मियों के द्वारा इलाहाबाद बैंक की बक्सर शाखा में कार्यरत कर्मी अभिषेक रंजन, पिता-एस.पी. सिंह जो कि पटना जिले के दानापुर के विश्वेश्वरैया नगर कॉलोनी, तथा वर्तमान में चरित्रवन में रहते हैं. अपराधियों ने घटना की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे उनसे उनकी वैगनआर गाड़ी संख्या बीआर 01-बी.वी.-7177 को पिस्तौल के बल पर लूट लिया था. वहीं, वाहन मालिक को हथियार का भय दिखाकर उनसे एटीएम कार्ड लेकर तथा पिन पूछकर एटीएम से 20 हज़ार रुपये भी निकाल लिए थे. 

मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर कांड के उद्घाटन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद सोमवार की रात्रि में पांडेय पट्टी के रहने वाले मंदिल सिंह यादव के घर से उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गिरी यादव तथा जनार्दन शर्मा के घर से उनके पुत्र कृष्णा शर्मा को देसी पिस्तौल, खोखा तथा एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

मामले में पूछताछ के दौरान अभियुक्त विरेंद्र कुमार सिंह द्वारा काण्ड में संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ अपने अन्य साथियों बंटी यादव, अमित श्रीवास्तव, धोनी कुमार एवं एक अन्य का नाम वैगन-आर कार लूटने की घटना में शामिल बताया है. पुलिस पकड़े गए अपराधियों के द्वारा बताए गए ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के मोबाइल से मिली कुछ तस्वीरों तथा अन्य सबूतों के आधार पर अपराधी की स्वीकोरोक्ति की पुष्टि भी हो गयी है.















No comments