प्रधानमत्री के कार्यक्रम को लेकर बनी असमंजस की स्थिति ..
प्रधानमंत्री की सभा अति संवेदनशील मानी जाती है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल सदैव खुले स्थान में ही बनाए जाते हैं. ऐसे में प्रशासन के समक्ष बक्सर में किला मैदान आइटीआइ फील्ड एवं हवाई अड्डे की फील्ड के अतिरिक्त किसी अन्य जगह की तलाश एक बड़ी जिम्मेदारी है.
हवाई अड्डा का मैदान |
- आगामी 14 मई को है आगमन की संभावना
- प्रशासन के समक्ष सभा स्थल के चयन को लेकर बड़ी चुनौती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन के दौरान उनके सभा स्थल के चयन में प्रशासन के समक्ष काफी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी विधानसभाओं से आने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर यह माना जा रहा था कि उनका कार्यक्रम हवाई अड्डा फील्ड में किया जाएगा लेकिन, पिछले दिनों इस फील्ड की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से इसकी बाउंड्री हो जाने के कारण अब ऐसा सम्भव नहीं दिख रहा है. दरअसल, पूर्व में बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण लोग दूर से भी प्रधानमंत्री की सभा को देख पाते थे. वहीं, अब बाउंड्री हो जाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सकेगा. जिसके कारण बाउंड्री वॉल के अंदर अत्यधिक भीड़ होगी, जो कि सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी उचित नहीं है. ऐसे में प्रशासन के समक्ष प्रधानमंत्री की सभा स्थल के चयन को लेकर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 मई को बक्सर पहुंच रहे हैं. लेकिन, बक्सर में उनका सभा स्थल अभी तय नहीं है. आइबी के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की सभा अति संवेदनशील मानी जाती है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल सदैव खुले स्थान में ही बनाए जाते हैं. ऐसे में प्रशासन के समक्ष बक्सर में किला मैदान आइटीआइ फील्ड एवं हवाई अड्डे की फील्ड के अतिरिक्त किसी अन्य जगह की तलाश एक बड़ी जिम्मेदारी है.
इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि बक्सर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा तय है. अहिरौली में खुली जगह सभा के लिए उपयुक्त माना जा रहा है, यहीं पर पूर्व में संघ प्रमुख मोहन भगवत जी का भी कार्यक्रम हो चुका है. वहीं इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. पार्टी सभा स्थल को लेकर जो प्रस्ताव देगी उस पर प्रशासन अपनी ओर से जांच के बाद निर्णय लेगा.
Post a Comment