Header Ads

बाबा साहब के संविधान को बचाने का है चुनाव- अनिल कुमार

उन्होंने कहा कि यह वक्त फैसला लेने का है और यह चुनाव बाबा साहेब के संविधान को बचाने का है. उन्होंने कहा कि सामंतियों की वजह से आज बक्सर के खेत सूख रहे हैं. खेतों में पानी नहीं है. किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. राजपुर में सभा में अनिल कुमार ने राजपुर की जनता से रोजगार, शिक्षा, अस्पताल, महिला कॉलेज, एम्स जैसी चीजों की स्थापना के संकल्प को दोहराया और लोगों से 19 मई को सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाने की अपील की.


- भीषण गर्मी में भी जम कर कर रहे जनसम्पर्क
- कहा- व्यवस्थाएं बनायेंगे मजबूत, क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार भीषण गर्मी के बावजूद लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में इटाढ़ी, हरपुर, बगही, निहालपुर, पकड़ी समेत दर्जनों गावों में जनसंपर्क सभा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता बक्सर संसदीय क्षेत्र का विकास है. आज तक नेताओं ने इस संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा की है. श्री कुमार ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो आज यहां भी अच्छे अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सड़कें, कानून, और मजबूत किसान होते. उन्होंने कहा कि यह वक्त फैसला लेने का है और यह चुनाव बाबा साहेब के संविधान को बचाने का है. उन्होंने कहा कि सामंतियों की वजह से आज बक्सर के खेत सूख रहे हैं. खेतों में पानी नहीं है. किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. राजपुर में सभा में अनिल कुमार ने राजपुर की जनता से रोजगार, शिक्षा, अस्पताल, महिला कॉलेज, एम्स जैसी चीजों की स्थापना के संकल्प को दोहराया और लोगों से 19 मई को सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाने की अपील की. इस मौके पर मोहन राम, डॉ रामराज भारती, सुविदार दास, मंटू पटेल, आशुतोष पांडे, संजय मंडल, मोहन गुप्ता, रामाधार राम, राजा यादव, संतोष यादव, रमेश राम, बैजनाथ राम, बीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुकर राम आदि मौजूद रहे.















No comments