अक्षय फल की कामना के साथ मनी अक्षय तृतीया ..
लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य आचार्य बद्रीनाथ बनमाली जी महाराज के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. अक्षय तृतीया वह तिथि है जिसमें सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता. इस दिन होने वाले कार्य मनुष्य के जीवन को कभी न खत्म होने वाले शुभ फल प्रदान करते हैं.
आर.के.ज्वेलर्स में खरीददारी करते लोग |
- देव मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ लोगों ने की दिन की शुरुआत
- जम के खरीदा गया सोना, बाजारों में रही चहल-पहल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया. इस दौरान लोगों देव मंदिरों में पूजन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की. तत्पश्चात, लोगों ने तमाम तरह के मांगलिक कार्यों की शुरुआत करते हुए सोने के सिक्कों तथा आभूषणों खरीदारी भी की. प्राचीन मान्यता है कि इस दिन सोने के गहने खरीदना शुभ होता है. लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य आचार्य बद्रीनाथ बनमाली जी महाराज के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. अक्षय तृतीया वह तिथि है जिसमें सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता. इस दिन होने वाले कार्य मनुष्य के जीवन को कभी न खत्म होने वाले शुभ फल प्रदान करते हैं. इस दिन मनुष्य जितने भी पुण्य कर्म करता है उसका प्रभाव उन्हें दुगुना होकर मिलता है.
मंगलवार को अक्षय तृतीया के दौरान सर्राफा बाजार गुलजार रहा. सभी स्वर्णकारों की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ नजर आई. लोगों ने जम कर सोने के गहनों तथा सिक्कों की खरीददारी की. शहर के प्रसिद्ध कारोबारियों के अनुसार विगत चार-पांच वर्षों में अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की को सोने की खरीदारी करने का चलन पहले से ज्यादा बढ़ा है. यहीं नहीं, ग्राहकों की संख्या में हर वर्ष बढ़ोतरी भी होती रही है. आर. के. ज्वेलर्स के प्रोपराईटर विनय कुमार ने बताया कि आज अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर कारोबार किया गया है. नाक की कील, सोने की बिदिया से लेकर अंगूठी, चेन तथा अन्य आभूषणों की भी बिक्री की गयी. हालांकि, ग्राहक ब्रांडेड तथा हॉल मार्क ज्वेलरी की ही अधिक डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खरीदारी के लिए पहुंचने वाले हर ग्राहक को निश्चित उपहार प्रदान किया गया. गंगा प्रसाद मदन प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अशोक कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर एक दिन के लिए डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी करने पर छूट का ऑफर ग्राहकों को दिया गया. गोल्ड कंपनी मुथूट फायनांस की प्रबंधक ममता तिवारी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने सोने के सिक्कों के खरीददारी की, जिसमें आधा ग्राम से लेकर दस ग्राम के सिक्कों की ज्यादा डिमांड रही.
Post a Comment