Header Ads

मोदी चाहते हैं देश में ना हो चुनाव- तेजस्वी

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश से रोजगार को खत्म पहले ही कर चुकी है, अब संविधान को खत्म करना चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि देश की जनता ऐसा होने नहीं देगी और मोदी सरकार को सत्ता से उतार देगी. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सूबे की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. चुनाव परिणाम आते ही भाजपा एवं जदयू के बीच रगड़ा-रगड़ी का होना तय है.
जनसभा को सम्बोधित करते तेजस्वी यादव


- कहा- न्याय के लिए जगतानंद सिंह को जिताना जरूरी
- कहा- चुनाव बाद होगी जदयू-भाजपा में रगड़ा-रगड़ी।

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर:  बक्सर: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को डुमरांव में कहा कि देश के लोकतंत्र पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है और मोदी सरकार फिर सत्ता में आई तो वे चुनाव को खत्म कर देंगे. राजद नेता तेजस्वी राज हाईस्कूल के मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी जगदानंद सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश से रोजगार को खत्म पहले ही कर चुकी है, अब संविधान को खत्म करना चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि देश की जनता ऐसा होने नहीं देगी और मोदी सरकार को सत्ता से उतार देगी. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सूबे की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. चुनाव परिणाम आते ही भाजपा एवं जदयू के बीच रगड़ा-रगड़ी का होना तय है. सूबे में संपन्न हुए चुनाव के पांच चरणों में यह तय हो गया कि भाजपा सूबे में सिकुड़ चुकी है. प्रतिपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने पुराने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि जैसे डायनासोर गायब हो गया है, उसी तरह से ये भी गायब हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को न्याय दिलाने के लिए जगदानंद बाबू को जिताना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद से लेकर सातों बहनों सहित सगे-संबधियों तक पर झूठे मुकदमे कर सरकार उन्हें फंसा रही है, लेकिन पिता और जनता से मिले आशीर्वाद के चलते वे सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी नहीं झुकेंगे. सभा को प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अनिता चौधरी, विधायक शंभू नाथ यादव, कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, शेषनाथ सिंह, पूर्व विधायक डॉ.दाउद अली के अलावा पप्पू यादव, रामजी सिंह यादव, गामा यादव आदि ने भी संबोधित किया.















No comments