Header Ads

डीएम-एसपी लिया बूथों का जायजा, लोगों से भयमुक्त माहौल में वोट करने की अपील ..

बताया कि अहिरौली, सारीमपुर, महदह, उपाध्यायपुर, सोनवर्षा समेत अन्य क्षेत्र के करीब 40 बूथों का भ्रमण किया गया और लोगों से भयमुक्त माहौल में वोट करने की अपील की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान मतदाताओं से यह जानने की कोशिश की गई कि कोई भी व्यक्ति किसी मतदाता को डराने-धमकाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है

  • विधानसभा क्षेत्र के 40 बूथों का लिया जायजा
  • कहा-गड़बड़ी पर तुरंत सूचना पर सक्रीय होगा प्रशासन

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, मतदाताओं पर किसी तरह का दबाव न बने और वे भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन से एंड़ी-चोटी का जोर लगाया है. इसके अंतर्गत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत अन्य अधिकारियों के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर मिले लोगों से वार्ता की और उन्हें भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. सदर एसडीओ ने बताया कि अहिरौली, सारीमपुर, महदह, उपाध्यायपुर, सोनवर्षा समेत अन्य क्षेत्र के करीब 40 बूथों का भ्रमण किया गया और लोगों से भयमुक्त माहौल में वोट करने की अपील की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान मतदाताओं से यह जानने की कोशिश की गई कि कोई भी व्यक्ति किसी मतदाता को डराने-धमकाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है, कहीं मतदान के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है, कहीं कोई परेशानी तो नहीं है. इस क्रम में मतदाताओं को अगर कोई डराने-धमकाने का प्रयास करता है या प्रलोभन देने की कोशिश करता है तो तुरंत उसकी सूचना उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया. वहीं, सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुंचने और 19 को अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा गया. जिलाधिकारी ने बताया कि बातचीत के दौरान मतदाताओं ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की.















No comments