Header Ads

"कहानी कमाल के" का हुआ लोकार्पण...

 मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवी प्रसाद तिवारी, भोजपुरी विभाग के संस्थापक डॉ. गदाधर सिंह, दिवाकर पांडे, समेत कई प्रबुद्ध जन एवं विश्वविद्यालय के कई विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे

- भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने सभा को किया संबोधित.

-  कहा, भोजपुरी के कई प्रख्यात साहित्यकारों की कालजयी रचनाओं को एक साथ पढ़ने का है मौका.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अरुण मोहन भारवि के द्वारा संपादित किताब "कहानी कमाल के" का लोकार्पण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के भोजपुरी स्नातकोत्तर विभाग में किया गया. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवी प्रसाद तिवारी, भोजपुरी विभाग के संस्थापक डॉ. गदाधर सिंह, दिवाकर पांडेय समेत कई प्रबुद्ध जन एवं विश्वविद्यालय के कई विभागों के विभागाध्यक्ष की उपस्थित रहे. जानकारी देते हुए भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने कहा कि डॉ. अरुण मोहन भारवि द्वारा संकलित यह कहानी संग्रह भोजपुरी के कई प्रख्यात साहित्यकारों की कालजयी रचनाएं एक साथ पढ़ने का मौका प्रदान करता है.  उन्होंने कहा कि डॉ. अरुण मोहन भारवि की सभी रचनाएं कमाल की होती हैं. उनके द्वारा रचित सभी रचनाएं  समाज में उत्कृष्ट संदेश देने का काम करती है.  भारवि जी ने भोजपुरी भाषा के गरिमा को बचाए रखने में अपना अहम योगदान दिया है. साथ ही साथ समाज में शिक्षा के  दीपक को जलाए रखने का काम भी वह बखूबी करते हैं. श्री त्रिवेदी ने कहा कि "कहानी कमाल के" पुस्तक के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.  आगे भी इस प्रकार के पुस्तक लोकार्पण समारोह में शामिल होने का मौका मिले. मैं यही कामना करता हूं.












No comments