Header Ads

देश में है महागठबंधन की आंधी - अर्जुन राय

उन्होंने कहा कि महागठबन्धन का विशाल जनाधार है. लोगो का जो जगदानंद के प्रति विश्वास है,उसके भी वोट है और महागठबन्धन के अटूट वोट तो है ही. यहाँ कोई लड़ाई नहीं है

- जगदानंद सिंह के पक्ष में प्रचार करने बक्सर पहुंचे थे पूर्व सांसद.

- कहा- एक तरफ ईमानदार प्रत्याशी तो दूसरी तरफ है बेईमानी का पहाड़.



बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर बिहार समेत देश में महागठबंधन के पक्ष में आंधी बह रही है. इस चुनाव में जनता पीएम मोदी की विदाई कर देगी. बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. जनता के दिलो दिमाग मे महागठबंधन के प्रति प्यार है. उन्होंने कहा कि जहाँ प्यार और मोहब्बत होती है वहाँ सभी सीमाएं टूट जाती है.

ये बातें सीतामढ़ी के पूर्व सांसद एवं राजद से  सीतामढ़ी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अर्जुन राय ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान चौसा प्रखण्ड स्थित अखौरीपुर गोला राजद कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि महागठबन्धन का विशाल जनाधार है. लोगो का जो जगदानंद के प्रति विश्वास है,उसके भी वोट है और महागठबन्धन के अटूट वोट तो है ही. यहाँ कोई लड़ाई नहीं है. जगदानंद के सामने अश्वनी चौबे दूर दूर तक कहि नही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ ईमान का पहाड़ है तो दूसरा भ्रष्टाचार की गंगोत्री है. मोदी के खिलाफ पूरा दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक किसी भी जात बिरादरी, सम्प्रदाय के लोग हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें शंका है कि फिर से मोदी आयेंगे वे शंका में न रहें क्योंकि, इस बार सरकार बनी तो आरक्षण भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा. इस बार के वोटरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले महागठबन्धन के वोटों में बिखराव था, लेकिन इस बार सब एक साथ हैं. जिसके कारण जीत सौ फीसदी पक्की है. तेजस्वी यादव के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि आने वाले 2020 में पूरे प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में बनते देखना चाहती है. जिनके साथ उपेन्द्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, मुकेश साहनी, शरद यादव कंधे से कंधे मिलाकर कर चल रहे हैं तथा आगे भी चलते रहेंगे. अर्जुन राय द्वारा चौसा के हादीपुर, चौसा बाजार, अखौरीपुर, सोनपा, सिकरौल, डिहरी, रामपुर, निकरिस, तिवाय गांव की जनता से सम्पर्क कर जगदानंद सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की गयी. मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष, धनपत चौधरी, मनोज यादव, आलोक जायसवाल, विष्णु सिंह मुखिया, गौरीशंकर यादव, राम नगीना, हरेराम यादव आदि लोग मौजूद रहे.














No comments