Header Ads

Buxar Top News: अस्पताल से लेकर जाम तक वीडियो: व्यवसायी की मौत के बाद नहीं थम रहा आक्रोश, 4 घंटे से ज्योति चौक जाम, एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं लोग..

गोली मारने वाले अपराधियों ने मृतक की जेब से दुकान की चाबी निकाल ली थी.
देखिए वीडियो: 
- लूट की नीयत से घटना को अंजाम दिए जाने के सामने आ रही बात.
- लोगों ने टायर फूंक कर कर दिया है सड़क जाम.
- समझाने बुझाने का प्रयास असफल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की शाम करीब 7:00 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी, जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन उन्हें ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे लोगों की मांग है कि पुलिस अपराधियों को शीघ्र पकड़े.
बताते चलें कि सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोना चांदी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की  दुकान बंद कर वापस लौटने के क्रम में भभुअर के पास अपराधियों को गोली मार दी. उनको पीठ में दो गोलियां लगी हैं.

मृत व्यक्ति राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा के बड़े भाई विक्रमा कुशवाहा (50 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह बताए जा रहे हैं. 

 घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी शैशव यादव, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, सदलबल मौके पर कैंप किए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले अपराधियों ने मृतक की जेब से दुकान की चाबी निकाल ली थी.यह माना जा सकता है कि अपराधियों की नीयत लूट की रही हो. क्योंकि  अक्सर वह दुकान से गहने वगैरा लेकर लोटा करते थे.लांकि अभी तक कोई भी बात स्पष्ट नहीं हो सकी है. जाम रात पौने ग्यारह बजे भी खत्म नहीं हुआ. समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग.
लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.















No comments