Header Ads

Buxar Top News: गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर गोली के शिकार व्यवसायी की रास्ते में मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम..

उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन उन्हें ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई.

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के समीप अपराधियों ने मारी गोली.
- रालोसपा के युवा प्रदेश महासचिव के भाई हैं घायल व्यक्ति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की शाम करीब 7:00 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी, जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन उन्हें ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई.
मामले में घायल के पारिवारिक सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोना चांदी की दुकान चलाते हैं जहां से दुकान बंद कर कर वह वापस बक्सर लौट रहे थे तभी भभुअर के पास अपराधियों को गोली मार दी. उनको पीठ में दो गोलियां लगी हैं.

घायल व्यक्ति राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा के बड़े भाई विक्रमा कुशवाहा (50 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह बताए जा रहे हैं. व्यवसाय की मौत की खबर मिलते हैं  ज्योति प्रकाश चौक पर  परिजनों ने टायर जला सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी शैशव यादव, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह सदलबल मौके पर कैंप किए हुए हैं. वही अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए हैं.















No comments