Header Ads

कई मामलों का आरोपी मँझरिया से गिरफ्तार ..

गिरफ्तार रुना सिंह के विरुद्ध शराब तस्करी के आधा दर्जन से अधिक मामलों के अलावा मुखिया के भाई पर गोली चलाने का मामला दर्ज है. जिसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी. लोकसभा चुनाव को ले पुलिस की तैयारियों के बीच इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 

- हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में है आरोपी.
- शराब तस्करी के भी कई मामले हैं दर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक पुलिस ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया रुना सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रुना सिंह के विरुद्ध शराब तस्करी के आधा दर्जन से अधिक मामलों के अलावा मुखिया के भाई पर गोली चलाने का मामला दर्ज है. जिसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी. लोकसभा चुनाव को ले पुलिस की तैयारियों के बीच इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 

इस बाबत जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे मझरियां निवासी शराब माफिया रुना सिंह के रविवार की दोपहर अपने गांव स्थित बगीचा में होने की जानकारी मिली. आनन-फानन में पुलिस टीम को लेकर चिह्नित स्थान पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस को देखते ही रुना सिंह मौके से भाग निकला. इस दौरान लगभग आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार उसे दबोचने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिल गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों गंगा पार से बरामद शराब तथा मझरियां स्थित अरहर के खेत से बरामद शराब समेत लगभग आधा दर्जन शराब तस्करी के मामले रुना सिंह के विरूद्ध दर्ज हैं. इसके अलावा 13 जनवरी को मझरियां के मुखिया धर्मेंद्र सिंह के भाई अजीत सिंह को गोली मारने का भी आरोप रुना सिंह पर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में रुना सिंह का एक भाई पहले से जेल में बंद है. जबकि एक अन्य भाई अभी फरार चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनावी माहौल में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत रुना सिंह की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण सफलता है. जिसके लिए पुलिस महीनों से परेशान थी.















No comments