Header Ads

हथियार के बड़े सप्लायर हैं चंदन गुप्ता के पकड़े गए शागिर्द ..

विनोद सीधे चंदन गुप्ता के गिरोह से जुड़ा हुआ है. जिसे कोचिग संचालक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ढूंढ रही थी.पुलिस के अनुसार ये तीनों गिरफ्तारियां बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं

-  कई मामलों में वांछित चंदन गुप्ता अभी भी है पुलिस की पकड़ से बाहर.

- 18 हज़ार में बेचा करते थे 9 एमएम पिस्टल.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पुलिस अपराधियों के सफाया के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस ने जिले के कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता पाई है. मौजूदा समय जिले के आतंक के रूप में चंदन गुप्ता का नाम तेजी से उभरा है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार पीछे पड़ी है. इस बीच पुलिस ने उसके तीन शागिर्दों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों अपराधी हथियारों के बड़े सप्लायर के रूप में काम कर रहे थे. डुमरांव अनुमंडल के कसियां निवासी चंदन गुप्ता के नाम अब तक आधा दर्जन से अधिक लूट, रंगदारी और गोलीबारी के मामले दर्ज हो चुके हैं. इसको लेकर पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश है. पुलिस चंदन गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान वह तो हत्थे नहीं चढ़ा लेकिन, पिछले दो दिनों के अंदर उसके तीन महत्वपूर्ण शागिर्दों को गिरफ्तार करने में पुलिस को अहम सफलता मिली है. इसमें सबसे पहली सफलता पुलिस को तब मिली जब चंदन गुप्ता की गिरफ्तारी के दौरान चीनी मिल में छापेमारी के क्रम में चंदन का भाई प्रेमशंकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. जबकि पुलिस के छानबीन के क्रम में प्रेमशंकर के मोबाइल से कुछ अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं. जिनकी छानबीन के बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि चंदन का भाई प्रेमशंकर भी हथियार के कारोबार में संलिप्त था और 9 एमएम पिस्टल महज 18 हजार रुपये में बेचा करता था. जबकि, इसके अगले ही दिन पुलिस ने महदह से शराब माफिया राहुल सिंह को भी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार राहुल भी शराब के साथ हथियार सप्लाई के धंधे में संलिप्त था और जिले के कई अपराधियों को अब तक हथियारों की सप्लाई दे चुका है. जबकि, तीसरी गिरफ्तारी डुमरांव के मुरार थाना से विनोद यादव पिता रामजी यादव की हुई, जो मूल रूप से भोजपुर के तियर थाना के अंधारीबाग का निवासी है. विनोद सीधे चंदन गुप्ता के गिरोह से जुड़ा हुआ है. जिसे कोचिग संचालक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ढूंढ रही थी.पुलिस के अनुसार ये तीनों गिरफ्तारियां बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.









No comments