Header Ads

जाम पड़ी नालियों ने बढ़ाई लोगों की चिंता ..

परिषद हर वर्ष की तरह उस समय कार्य शुरू करेगी, जब लोगों की परेशानियां बढ़ने लगेंगी. स्टेशन रोड के निवासी आयुष्मान शर्मा बताते हैं कि स्टेशन रोड के मुख्य नाले की सफाई तकरीबन 1 साल से नहीं की गई है. आम दिनों में भी नालियों का पानी मोहल्ले की सड़कों पर बहता रहता है.
सत्यदेव गंज के पास जाम पड़ी नाली

- मानसून शुरु होने के पूर्व नहीं कराई गई नालियों की सफाई.
- जाम पड़ी नालियों ने सड़क पर बह रहा नाली का पानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बारिश का मौसम शुरू होने में लगभग 10 दिन शेष रह गए हैं. लेकिन, नगर में जल निकासी के बेहतर व्यवस्था के लिए नालियों की उड़ाही अब तक नहीं की गई है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर बारिश में कई मोहल्ले डूबेंगे, तब जाकर नगर परिषद "भोज पर कोहड़ा रोपने" की कहावत को चरितार्थ करते हुए नालियों की स़फाई शुरू कराएगी. नालियों के जाम रहने के कारण गर्मी के मौसम में भी उनसे निकलकर पानी सड़कों पर झील सा नजारा बना दे रहा है. ऐसे में यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात के दिनों में क्या हालात होंगे. नगर के स्टेशन रोड, मेन रोड, मॉडल थाना चौक, सत्यदेव गंज समेत विभिन्न वार्डों में भी नालियां पूरी तरह से जाम हैं, जिनकी सफाई के लिए नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई विशेष पहल नहीं की गई है. नालियों के जाम रहने से एक तरफ जहां जल निकासी की समस्या सामने आ रही है. वहीं, गंदे पानी में कई रोगों के वाहक मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रह रही है. दूसरी तरफ, मच्छरों से बचाव के लिए परिषद द्वारा नियमित ,फॉगिंग भी नहीं कराई जा रहे हैं. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र बीमारियों का घर बन कर रह गया है. सत्यदेव गंज के समीप रहने वाले रोशन कुमार ने बताया कि कचरे से नालियां पूरी तरह जाम हैं. वहीं, बरसात भी अब आने ही वाली है. ऐसे में नगर परिषद हर वर्ष की तरह उस समय कार्य शुरू करेगी, जब लोगों की परेशानियां बढ़ने लगेंगी. स्टेशन रोड के निवासी आयुष्मान शर्मा बताते हैं कि स्टेशन रोड के मुख्य नाले की सफाई तकरीबन 1 साल से नहीं की गई है. आम दिनों में भी नालियों का पानी मोहल्ले की सड़कों पर बहता रहता है. ऐसे में बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाएगी. मामले में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न कारणों से नालियों की सफाई शुरु नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही नालियों की साफ-सफाई करा दी जाएगी.









No comments