ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल, युवक को मरणासन्न अवस्था में पहुंचाने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर काटा बवाल ..
उन्होंने एसपी से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताने की कोशिश की, लेकिन आवास पर नहीं होने के कारण ग्रामीण निराश हो गए. हालांकि, बाद में ग्रामीण एसपी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे पर वहां भी एसपी के ना होने पर मुख्यालय डीएसपी ने ग्रामीणों से 24 घंटे का समय मांगते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया.
- एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों को मुख्यालय डीएसपी ने दिया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन.
- मामले को लेकर बुलाई गई है उच्च स्तरीय बैठक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आपसी विवाद में बीते दिनों एक युवक को बुरी तरह पीट दिया गया था. जख्मी हालत में युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया था जहां चिकित्सकों ने उसकी बचने की संभावना से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे वाराणसी स्थित बीएचयू पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया गया. लेकिन चिकित्सकों ने वहां भी उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए उसका इलाज करने से ही इनकार कर दिया. चिकित्सकों ने साफ तौर पर कह दिया कि अब युवक को बचाया नहीं जा सकता है. उधर मारपीट के बाद नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके कारण लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. आक्रोशित लोग शुक्रवार की सुबह एसपी आवास पहुंचे. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताने की कोशिश की, लेकिन आवास पर नहीं होने के कारण ग्रामीण निराश हो गए. हालांकि, बाद में ग्रामीण एसपी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे पर वहां भी एसपी के ना होने पर मुख्यालय डीएसपी ने ग्रामीणों से 24 घंटे का समय मांगते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया तथा दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर के रहने वाले धनराज सिंह तथा उनके दो पुत्रों भृगु सिंह तथा धनराज सिंह को उनके ही पड़ोसी राजनाथ सिंह एवं उनके पुत्रों ने आपसी विवाद के दौरान जमकर मारा पीटा. इस हमले में भृगु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी आँत फट गई है. जिसके कारण चिकित्सकों ने उनकी बचने की संभावना से इनकार कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है. एक तरफ जहां जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं वहीं, इस तरह के मामले का सामने आना पुलिस के लिए बड़ा ही शर्मनाक वाकया है. बताया जा रहा है कि नगर थाने में विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की जा रही है.
Post a Comment