Header Ads

आई.टी.बी.पी. के जवान की संदेहास्पद परिस्तिथियों में मौत, गाँव में पसरा मातम ..

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह तकरीबन 5 बजे ही आइटीबीपी के कमांडेंट का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि सुशील आत्महत्या कर ली है. हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन, बताया जा रहा है कि सुशील ने कोई सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

- मुरार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं शुशील कुमार सिंह
- अरुणाचल प्रदेश में के बड़ग्राम थे तैनात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के मुरार थाना क्षेत्र के कोंही गांव के रहने वाले आइटीबीपी के जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. कमांडेंट ने इस बात की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. सूचना मिलते ही परिजनों की चीत्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. गांव वाले भी इस घटना पर सहसा यकीन नहीं कर पा रहे थे.

दरअसल, स्थानीय निवासी भरत यादव के सबसे छोटे पुत्र सुशील सिंह अरुणाचल प्रदेश के बड़गांव में आइटीबीपी में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां आत्महत्या कर ली है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह तकरीबन 5 बजे ही आइटीबीपी के कमांडेंट का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि सुशील आत्महत्या कर ली है. हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन, बताया जा रहा है कि सुशील ने कोई सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

बहन की शादी में शामिल होकर लौटा था वापस: 

इस बात की उन्होंने 25 मई 2017 को नौकरी ज्वाइन की थी. भरत यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र सुशील कुछ दिन पूर्व ही अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गांव पर आए थे. लेकिन किसे पता था कि लौटने के पश्चात वह दुबारा वापस नहीं आ पाएंगे.









No comments