Header Ads

नशे में तीन गिरफ्तार .. जून क्लोजिंग के बाद जाम छलका रहे थे मध्यान भोजन कर्मी, फेसबुक पर वायरल हुई थी तस्वीर ..

जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तस्वीर में दिखाई दे रहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी. पता चला कि तस्वीर में एमडीएम स्प्लायर मनोज कुमार के साथ सहयोगी विनय कुमार की तस्वीर है. देर रात दोनों को उनके नया बाजार स्थित आवास से शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 

- जिलाधिकारी को मिले थी गुप्त सूचना.
- कार में बैठकर शराब पी रहे थे मध्यान भोजन सप्लायर व कर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की दोपहर से ही सोशल मीडिया पर बोतल से ग्लास में शराब ढालते और पीते कुछ लोगों की तस्वीर वायरल हुई थी. किसी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह को दे दी. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तस्वीर में दिखाई दे रहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी. पता चला कि तस्वीर में एमडीएम स्प्लायर मनोज कुमार के साथ सहयोगी विनय कुमार की तस्वीर है. देर रात दोनों को उनके नया बाजार स्थित आवास से शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि, जश्न में शामिल कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार तथा एक अन्य फरार हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडीएम सप्लायर मनोज कुमार सिंह तथा सहयोगी विनय कुमार जून के क्लोजिग के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश व एक अन्य के साथ कार में बैठे जाम पर जाम छलका रहे थे कि तभी किसी ने इनकी शराब पीते हुए तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई का आदेश जारी किया. जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस तस्वीरों में मौजूद लोगों का पता लगाने में जुट गई. पहचान होते ही देर रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों को उनके नया बाजार स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने इसकी पुष्टि करते बताया कि तस्वीर में मौजूद लोगों की पहचान होने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध मिल रही थी और दोनों ही नशे में थे. पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात स्वीकार करते हुए साथ में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार व एक अन्य के नाम का खुलासा किया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए रात में छापेमारी की गई. पर, दोनों के फरार रहने के कारण उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी.

 वहीं, दूसरी ओर दानी कुटिया के समीप नशे की हालत में हंगामा करते एक अन्य युवक को पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसकी पहचान चरित्रवन निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है.









No comments