Header Ads

हत्या, हत्या, हत्या और हत्या, 24 घंटे के अंदर रक्त रंजित हुआ जिला, व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह ..

पुलिस हत्याओं के बाद एक बार फिर मामलों की तफ्तीश की बात तो कह रही है , लेकिन लोगों को सिर्फ यही भरोसा है कि पुलिसिया कार्रवाई केवल फाइलों को बंद करने तक ही होगी. येन-केन-प्रकारेण मामलों में असली अपराधी को पकड़ उसे सजा दिलवाने में पुलिस कामयाब हो सकेगी, इस पर भी संदेह जताया जा रहा है. 
मुरार में हत्या के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़

- दो दिनों में लगातार रक्त रंजित हुआ पूरा जिला कई जगहों पर हुई हत्याएं.
- लूट छिनैती के साथ-साथ हत्याओं की बढ़ रही संख्या बनी चिंता का कारण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 2 दिनों के अंदर  लगातार  तीन हत्याओं ने जिला वासियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बक्सर में अपराधियों पर से पुलिस का नियंत्रण पूरी तरह से हट चुका है? हालांकि, पुलिस हत्याओं के बाद एक बार फिर मामलों की तफ्तीश की बात तो कह रही है , लेकिन लोगों को सिर्फ यही भरोसा है कि पुलिसिया कार्रवाई केवल फाइलों को बंद करने तक ही होगी. येन-केन-प्रकारेण मामलों में असली अपराधी को पकड़ उसे सजा दिलवाने में पुलिस कामयाब हो सकेगी, इस पर भी संदेह जताया जा रहा है. 

नजर डालते हैं पिछले 36 घंटे के भीतर जिले में हुई कुछ हत्याओं पर: 

बुधवार की अल सुबह पुराना भोजपुर बिक्रमगंज मुख्य मार्ग एन एच - 120 पर स्थित संत जोसफ स्कूल (मिशन हाई स्कूल) के पास लगभग 21-22 वर्षीय एक नवयुवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान डुमरांव वार्ड संख्या-12 पुराना थाना निवासी रामजी प्रसाद के पुत्र सुधांशु शर्मा के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद भोजपुर ओपी तथा डुमरांव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के पाकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त की गई. मृतक के पिता रामजी प्रसाद की शहीद गेट के पास ड्राम रिपेयरिंग की दुकान है. इस घटना के बाद परिजनों मे शोक की लहर फैल गई. युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. डीएसपी केके सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सघन तफ्तीश कर रही है.

उधर, मंगलवार की देर रात अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की हत्या कर दी गई पहली घटना सिमरी थाना अंतर्गत दुरासन गांव में हुई, जहां रात 10 बजे के करीब कहीं से अपने गांव लौट रहे निसार अंसारी की हत्या अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा चाकू से गोद कर कर दी गयी. हत्या की दूसरी वारदात डुमरांव के पुराना भोजपुर ओपी अंतर्गत मिशन अस्पताल के पास हुई, जहां बुधवार की सुबह हत्या कर फेंका गया एक अज्ञात युवक का शव मिला. पुलिस युवक की पहचान में जुटी है. ग्रामीण सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि निसार अंसारी, पिता-कुर्बान अंसारी बहुत ही नेक व्यक्ति थे. उनकी किसी के साथ दुश्मनी हो ऐसा नहीं कहा जा सकता. हालांकि, उनकी हत्या के बाद उनके घरवालों के सामने जीविका चलाने का भी संकट उत्पन्न हो गया है.

मंगलवार को ही मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव के तालाब के पास युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घर से दुकान गए मुनमुन ठाकुर का शव देर रात तालाब किनारे मिला. पुलिस पहुंची तो उसकी पहचान चौगाई में ही हजामत बनाने वाले बिंदेश्वरी ठाकुर मुरार थाना के दंगौली गांव के रुप में हुई. शव देखने से ऐसा लगता था कि उसकी हत्या कहीं और कर शव वहां फेंका गया है. शरीर पर हल्के जख्म के निशान हैं. ऐसा लगता है किसी ने उसे गला दबाकर मारा गया है. स्थानीय सूत्रों द्वारा इस मामले में पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है. 


बहरहाल, लूट और छिनैती की वारदातों के बीच अब हत्याओं की लगातार बढ़ती संख्या विधि-व्यवस्था पर सवाल के साथ-साथ लोगों के बीच भी असुरक्षा का माहौल पैदा कर चुकी हैं. जिससे निपटना पुलिस कप्तान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. और अंत में पाठकों को एक बार फिर याद दिला दें कि यह जिला प्रदेश के पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय का पैतृक जिला हैं.









No comments