Header Ads

कार्यकुशलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधक ..

वर्ष 2018 में बतौर स्टेशन प्रबंधक उन्होंने कार्यभार संभाला था, जिसके बाद अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवा तथा कर्तव्य निष्ठा से जहां रेल यात्रियों को सहूलियत प्रदान की है वहीं रेल कर्मियों के बीच भी अपनी बेहतर छवि बनाई है. श्री कुमार के छोटे से कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के द्वारा वर्ष 2018-19 का विभागाध्यक्ष अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया

- बक्सर के स्टेशन प्रबंधक हैं राजन कुमार.

- छोटे से कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों के लिए मिला सम्मान.


जागरण संवाददाता, बक्सर: आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि सरकारी नौकरी करने वाले लोग कर्तव्यों का निर्वहन बस जैसे तैसे ही करते हैं. जिसके कारण कार्यों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है तथा लोगों को परेशानी भी. परंतु, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि वे अपने कर्तव्य के प्रति इतने समर्पित होते हैं कि वह अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण के कारण कर्मियों के लिए उदाहरण बन जाते हैं. 


ऐसे ही एक सरकारी सेवक बक्सर के रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार भी हैं. वर्ष 2018 में बतौर स्टेशन प्रबंधक उन्होंने कार्यभार संभाला था, जिसके बाद अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवा तथा कर्तव्य निष्ठा से जहां रेल यात्रियों को सहूलियत प्रदान की है वहीं रेल कर्मियों के बीच भी अपनी बेहतर छवि बनाई है. श्री कुमार के छोटे से कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के द्वारा वर्ष 2018-19 का विभागाध्यक्ष अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया. यह अवार्ड उन्हें परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा के हाथों प्रदान किया गया स्टेशन प्रबंधक की इस सफलता पर उनके साथी कर्मी भी बेहद प्रसन्न नजर आए, वहीं स्टेशन प्रबंधक श्री कुमार ने और भी बेहतर तरीके से रेल यात्रियों की सेवा करने की प्रतिबद्धता दोहराई.









No comments