Header Ads

बंद करने के अनुरोध के बावजूद खुले निजी विद्यालयों पर होगी धारा 144 की कारवाई ..

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो निजी विद्यालय खुले हुए हैं उनसे भी छात्र हित में विद्यालय बंद करने का अनुरोध किया गया है. फिर भी अगर वह विद्यालय बंद नहीं करते तो उनके विरुद्ध 144 की कार्रवाई की जाएगी

- 22 तक बंद हुए कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय.

- डीएम ने कहा, मंगलवार से प्रभावी होगा आदेश


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेज धूप के मद्देनजर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय पहले से ही 22 जून तक बंद किए जाने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. जबकि इसके पूर्व कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं सुबह 6 से 11 तक चलाये जाने का निर्देश दिया गया था.  इसी बीच मौसम के कड़े रुख को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश मंगलवार से प्रभावी हो जाएगा. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो निजी विद्यालय खुले हुए हैं उनसे भी छात्र हित में विद्यालय बंद करने का अनुरोध किया गया है. फिर भी अगर वह विद्यालय बंद नहीं करते तो उनके विरुद्ध 144 की कार्रवाई की जाएगी.









No comments