Header Ads

उज्जवला गैस के लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हे का हुआ मुफ्त वितरण ..

कहा कि उज्जवला जैसी महत्वाकांक्षी योजना लाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा हैं. वह सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं. उनकी उज्ज्वला योजना जमीन स्तर पर कार्य कर रही है यह योजना शत प्रतिशत सफल रही है.


- आनन्द एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किया गया वितरण.
- लाभुकों ने दिया सरकार का धन्यवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उज्जवला योजना के तहत शुक्रवार को कार्यालय बाज़ार समिति में मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया, जिसमें छः परिवारों को इसका लाभ दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन आनन्द एचपी गैस एजेंसी के द्वारा से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अधिवक्ता संतोष कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जवला जैसी महत्वाकांक्षी योजना लाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा हैं. वह सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं. उनकी उज्ज्वला योजना जमीन स्तर पर कार्य कर रही है यह योजना शत प्रतिशत सफल रही है.

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक चन्द्रप्रकाश ठाकुर ने किया.एजेंसी की प्रोपराइटर कुमारी विभा रानी द्वारा घरेलू गैस सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जनकिया देवी, पार्वती देवी, रमिता देवी, कमली देवी, प्रतिमा देवी, कमला लक्ष्मी गुप्ता के साथ-साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे. सभी लाभुकों ने इस महत्वाकांक्षी योजना को चलाने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया.









No comments