Header Ads

बक्सर आउटर पर 2 घंटे तक रुकी रही राजधानी, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप ..

राजधानी एक्सप्रेस को बक्सर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोकना पड़ा. उधर, आउटर पर रुकी हुई राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच भी किसी अनहोनी को लेकर भय बना हुआ था. वह अपने मित्रों तथा परिजनों से फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि ट्रेन आखिर क्यों रोकी गई है.

- चौसा में विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल.
- आउटर में घंटों से रुकी राजधानी के यात्रियों के बीच भी भय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप अप विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण अप रेलवे ट्रैक का परिचालन बाधित हो गया जिससे कि बक्सर रेलवे स्टेशन के आउटर पर राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ गया. तकरीबन 8:30 बजे से रुकी ट्रेन 11:08 बजे तक आउटर पर ही खड़ी थी. बाद में बक्सर से रेल इंजन भेजकर गाड़ी को आगे भेजा गया.

दरअसल, नई दिल्ली के लिए जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसे ही चौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची  उसके इंजन में कुछ खराबी आ गई. जिसके कारण झटके से ट्रेन रुक गई. गाड़ी रुकते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. उधर, ट्रेन के चालक व गार्ड द्वारा कंट्रोल को  इसकी सूचना दी गई तथा विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया. इसी क्रम में राजधानी एक्सप्रेस को बक्सर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोकना पड़ा. उधर, आउटर पर रुकी हुई राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच भी किसी अनहोनी को लेकर भय बना हुआ था. वह अपने मित्रों तथा परिजनों से फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि ट्रेन आखिर क्यों रोकी गई है.

इस संदर्भ में स्टेशन मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था. दूसरा इंजन भेजकर परिचालन शुरू करा दिया गया. राजधानी एक्सप्रेस बक्सर से 11:08 रात्रि में खुली है.








No comments