अपने लेखों के द्वारा हेपिटाइटिस-बी की भयावहता से अवगत कराएंगे स्कूली बच्चे ..
बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 325 लाख लोग हेपिटाइटिस बी एवं सी से संक्रमित हैं और 28 लाख 50 हजार मरीज हर साल बढ़ रहे हैं। उनमें से 80 फीसद लोगों को यह पता नहीं है कि उन्हें हेपिटाइटिस बी या सी का संक्रमण हो गया है.
- डीसी इम्यूनाइजेशन के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- हेपिटाइटिस- बी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई बैठक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के द्वारा अपने कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि विश्व को हेपेटाइटिस-बी से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे. इस दौरान डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 325 लाख लोग हेपिटाइटिस बी एवं सी से संक्रमित हैं और 28 लाख 50 हजार मरीज हर साल बढ़ रहे हैं। उनमें से 80 फीसद लोगों को यह पता नहीं है कि उन्हें हेपिटाइटिस बी या सी का संक्रमण हो गया है. इसलिए डीसी इम्यूनाइजेशन अपने जिले में इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान की शुरुआत सोमवार से करेगा. अभियान के तहत सभी स्कूलों में जाकर हेपिटाइटिस-बी की भयावहता के बारे में बताया जाएगा. वहीं, लेख एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों के बीच इस बीमारी तथा इससे बचाव की बातें प्रसारित हो सके. इसके साथ ही संक्रमित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. संगोष्ठी में डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. शत्रुघन पांडेय, डॉ.अमर सिंह, डीसी इम्यूनाइजेशन की सचिव सुधा अग्रवाल, मुखदेव राय, भोला जायसवाल, सरिता गोयल ने भाग लिया.
Post a Comment