Header Ads

श्राद्ध कर्म में पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, स्कूली बच्चों ने भी लगाए पौधे ..

श्राद्ध कर्म में पौधरोपण कर जहां दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया. उनके इस संकल्प में जिले के कई आला अधिकारियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चों ने भी विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया

- पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में शामिल हुए जिला परिवहन पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तित्व.

- स्कूली बच्चों ने खरीदकर लगाएं विद्यालय प्रांगण में पौधे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंताग्रस्त है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो छोटे-छोटे आयोजनों में पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर विश्व को सुखी बनाने को प्रयासरत हैं.

इसी क्रम में बक्सर में कुछ बेटों ने उन्हें अपनी माता के निधन के पश्चात उनके श्राद्ध कर्म में पौधरोपण कर जहां दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया. उनके इस संकल्प में जिले के कई आला अधिकारियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चों ने भी विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया.

दरसअल, आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार की माता स्व कंचन देवी का निधन पिछले दिनों हो गया था. निधन के उपरांत सदर प्रखंड के इटाढ़ी रोड में अवस्थित विश्वनाथ नगर में स्व. कंचन देवी स्मृति कुंज के सभागार में स्व कंचन देवी के दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने हेतु श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. श्राद्ध कर्म के मौके पर पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया. उन्होंने मौके पर लोगो को संकल्प दिलाते हुए कहा कि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाकर समाज को आइना दिखाया जा सकता है ताकि हमारी नई पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत हो सके. कार्यक्रम में उपस्थित इटाढ़ी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार, सिमरी प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी, कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के कृषि वैज्ञानिक डॉ राम केवल कुशवाहा,नारियल विकास बोर्ड के अवकाश प्राप्त मुख्य निदेशक डॉ आर के सिंह, देवघर कॉलेज देवघर के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ धर्म देव सिंह, राजपुर प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम बिहारी प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप  गुट के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, सचिव नसीम अहमद, नियोजित शिक्षक संघ के धनन्जय, बी आर पी विनोद पांडेय, अशोक  कुमार, सूचना प्रौदयोगिकी प्रबंधक अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता इंदुशेखर प्रसाद उर्फ गुड्डू जी, भरत मिश्रा, धनसोइ पंचायत के मुखिया मनोज साह, समहुता पंचायत के मुखिया नौशाद अली, रविन्द्र कुशवाहा  सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कई पौधों का रोपण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. मौके पर आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देव नंदन राम, समन्वयक इंद्रजीत वर्मा, प्रधानाध्यापक रमाकांत राम, अखिलेश्वेर प्रसाद, विकास राय, मनोरंजन पांडेय , सिकंदर सिंह, प्रियव्रत पांडेय,कुमार गजेंद्र, कमलेस कुमार, कृष्ण बिहारी राय, अधिवक्ता जनार्दन सिंह, अरुण सिंह,ददन सिंह, प्रो कमल विहारी सिह, राजशेखर, चन्दन कुमार सिंह, रोहित कुमार, रघुकुल तिलक, बालाजी, दीपक कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, बीटीएम विकास राय, अजय कुमार सिंह, विकाश कुमार राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.

वृक्षारोपण की अनोखी पहल:

वहीं एक निजी विद्यालय के बच्चों के द्वारा "पर्यावरण संरक्षण" के लिये अनोखी पहल की शुरुआत की गई.बच्चों ने अपने-अपने घर से पैसा जुटाकर पौधे ख़रीदें और उसे अपने विद्यालय परिसर में लगाया. उपस्थित बच्चों में कार्तिकेयन, आदित्य, शास्वत, आकाश, हर्ष, अजय, विजय, प्रिन्स, शालू, हर्षिता, रुची तथा आदि बच्चें थें तथा उनके साथ उनके वर्ग के वर्ग शिक्षक श्री सौम्य ज्योति गोसाल भी उपस्थित रहे.









No comments