बिजली की दुकान पर लगा प्यार का करंट, जेल यात्रा के बाद न्यायालय के आदेश पर हुआ मिलन
यह शादी लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी और उन्होंने लड़के तथा उसके परिवार वालों पर अपहरण का केस कर दिया. जिसके बाद शादी कर अपने घर पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. लेकिन, लड़की अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई.
- तीन माह पूर्व बक्सर में हुआ था प्यार, चेन्नई के मंदिर में की शादी.
- अपहरण के आरोप में लड़के ने काटी 3 महीने की जेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "..जब जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी गहरा हुआ है." इसका ताजा उदाहरण बक्सर में देखने को मिला है. जहाँ न्यायालय के आदेश के बाद दो प्रेमियों का मिलन मंगलवार को हो गया. दरअसल, नावानगर थाना क्षेत्र के बेना गांव के रहने वाले चंदन कुमार ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र सीमा कुमारी से प्रेम किया था. प्रेम इस कदर परवान चढ़ा के दोनों ने जाति के बंधनों को तोड़ते हुए भाग कर शादी कर ली. हालांकि, यह शादी लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी और उन्होंने लड़के तथा उसके परिवार वालों पर अपहरण का केस कर दिया. जिसके बाद शादी कर अपने घर पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. लेकिन, लड़की अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार उसे बक्सर स्थित अल्पावास गृह में भेज दिया गया. उधर, न्यायालय में लड़की के बयान के पश्चात लड़के को निर्दोष पाते हुए रिहा कर दिया. जिसके बाद तकरीबन तीन महीने की सजा काट जेल से निकले लड़के ने अपने परिवार वालों की रजामंदी से अपनी पत्नी को अपने घर ले जा ले की पहल शुरू की. इस बात को लेकर उसने न्यायालय में आवेदन दिया, जहां न्यायालय के आदेशानुसार उनकी को अल्पावास गृह से उसके ससुराल जाने की इजाजत मिल गई. जिसके बाद लड़की को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया गया.
दुकान से शुरु हुआ प्यार का सफर, तय किया हवालात का भी सफर:
इस बाबत जानकारी देते हुए युवक चंदन कुमार ने बताया कि वह लुधियाना में स्प्रिंग बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था. कुछ दिनों बाद वह अपना काम छोड़कर गांव आ गया तथा यहीं रहकर बिजली मिस्त्री का काम करने लगा. इसी दौरान उसे बिजली का काम करने के लिए कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव जाना पड़ा, जहां वह बिजली दुकानदार रंगीला यादव की दुकान से इलेक्ट्रिक का सामान खरीदा करते थे. आने-जाने के क्रम में उन्हें रंगीला यादव की 19 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी से प्यार हो गया. सीमा और चंदन के प्यार का पता जब सीमा के घर वालों को लगा तो उन्होंने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद दोनों ने भागकर चेन्नई के शिव मंदिर में शादी कर ली. जिसके बाद वे दोनों चंदन के घर नावानगर पहुंच गए. लेकिन, तब तक सीमा के पिता ने चंदन पर अपहरण का केस कर दिया था. जिसके चलते वह गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, सीमा ने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा तथा उसने बार-बार न्यायालय से यही कहा कि वह निर्दोष है. विभिन्न बिंदुओं पर सुनवाई के बाद आखिरकार न्यायालय ने चंदन की रिहाई का फैसला सुना दिया. जिसके बाद चंदन तथा उसके घर वाले अल्पावास गृह पहुंचे जहां से वह सीमा को लेकर अपने घर को चले गए.
अल्पावास गृह के सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीमा उनके यहां तकरीबन तीन महीने से थी न्यायालय के फैसले के बाद आज उसे उसके ससुराल वालों के साथ भेजा जा रहा है.
Post a Comment