क्रीड़ा भारती की बैठक में कार्यक्रम के आयोजन पर हुई चर्चा ..
राजेश्वर राज ने 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को बक्सर में आयोजित होने वाले क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय कार्यक्रम की विशेषता एवं प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष डा. रमेश कुमार एवं सचिव जय प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर किया.
- 31 अगस्त व 1 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम को आयोजित होगा क्रीड़ा कार्यक्रम
- बोले जिलाध्यक्ष खेलों को विकसित करने के लिए समर्पित है क्रीड़ा भारती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर मे क्रीड़ा भारती की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक का सफल आयोजन जिला अध्यक्ष डा. रमेश कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के दक्षिण बिहार प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर राज ने 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को बक्सर में आयोजित होने वाले क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय कार्यक्रम की विशेषता एवं प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष डा. रमेश कुमार एवं सचिव जय प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर किया.
डॉ. रमेश ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यक्रम में दक्षिण बिहार, उतर बिहार तथा झारखंड से सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी एवं राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी का शुभागमन भी होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि क्रीड़ा कार्य का विस्तार गाँव से लेकर प्रदेश की राजधानी के स्तर को प्राप्त करते हुए राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो. कार्यक्रम का संयोजक के रूप में सर्वसम्मति से प्रदीप राय को चुना गया. इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी के आयोजन समिति मे विभिन्न व्यवस्थाओं प्रमुख को बनाते हुए उनके दायित्वों का बँटवारा किया गया. डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्थल सीताराम विवाह आश्रम, नया बाजार, तय किया गया है.
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष डा. रमेश कुमार ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे पूरे प्रांत में क्रीड़ा भारती के माध्यम से खेल जगत मे कार्य का विस्तार हो रहा है. बक्सर के गाँव-गाँव से लोगों को जोड़ कर अलख जगाने का कार्य शुरु हो चुका है. कार्यक्रम में सचिव जय प्रकाश, कमल किशोर, अभिषेक, सत्येन्द्र, अरविन्द आर्य, डा. अरविंद, संजय, तान्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Post a Comment