सबका साथ तथा सबका विकास के लिए संकल्पित है सरकार- परशुराम चतुर्वेदी
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जिस तिथि को आवेदन देंगे तिथि से लेकर 15 दिनों के अंदर लाभ किसान को अग्रणी बैंक द्वारा केसीसी उपलब्ध कराना पड़ेगा. केंद्र की मोदी सरकार अगले 100 दिनों में एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लक्ष्य के साथ चल रही है
- प्रेस बयान जारी कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
- कहा, किसानों के लिए बहुत कार्य कर रही है सरकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पंडित परशुराम चतुर्वेदी प्रेस बयान जारी कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में सतत प्रयास कर रही है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर नए भारत का निर्माण करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहा हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार किसानों की आमदनी 2022 तक दुगनी कैसे हो इस लक्ष्य को लेकर प्रयासरत है. अब बैंकों को पंचायत अथवा गांव स्तर पर कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड देना होगा. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जिस तिथि को आवेदन देंगे तिथि से लेकर 15 दिनों के अंदर लाभ किसान को अग्रणी बैंक द्वारा केसीसी उपलब्ध कराना पड़ेगा. केंद्र की मोदी सरकार अगले 100 दिनों में एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लक्ष्य के साथ चल रही है. अभी पूरे देश में 14.5 करोड़ किसानों के मुकाबले केवल 6.92 करोड़ केसीसी सक्रिय हैं. दूसरी तरफ चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को पहली किस्त में दो-दो हजार रुपये उनके खाते में दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना से सरकारी खजाने पर 87 हज़ार करोड रुपये का अधिक बोझ बढ़ा है. उन्होंने बताया कि किसान पेंशन योजना में तेजी लाने के लिए सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएगी.
Post a Comment