Header Ads

मृत चिकित्सक की पर्ची दिखा छुट्टी लेने पहुँची महिला सिपाही को एसपी ने किया निलंबित ..

एसपी को प्रमाणपत्र देखकर संदेह हुआ तथा उन्होंने इसके जाँच के आदेश दे दिए. आवेदन की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि प्रमाणपत्र गलत है. जिसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गई. एसपी ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल उक्त महिला सिपाही को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने आदेश दिया. 

- एसपी के आदेश पर हुई जाँच तो पकड़ में आई जालसाजी, किया गया निलंबित
- अवकाश बढ़ाने के लिए महिला पुलिसकर्मी ने दिया था आवेदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अवकाश लेने के लिए गलत तरीके से चिकित्सा प्रमाण पत्र लगाने वाली एक महिला सिपाही को एसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अवकाश को बढ़ाने को लेकर गलत चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया था. जिसमें उन्होंने एक ऐसे चिकित्सक के नाम का इस्तेमाल किया था जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है. हालांकि, एसपी को प्रमाणपत्र देखकर संदेह हुआ तथा उन्होंने इसके जाँच के आदेश दे दिए. आवेदन की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि प्रमाणपत्र गलत है. जिसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गई. एसपी ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल उक्त महिला सिपाही को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने आदेश दिया. 

इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि महिला सिपाही का नाम मनीषा तथा उसकी सिपाही संख्या 330 है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य बेहद ही निंदनीय है. तथा अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही पुलिस केंद्र में पदस्थापित है.










No comments