Header Ads

बिजली के करंट ने ले ली झारखंड पुलिस के जवान की जान ..

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सामने आया हैं. दरअसल, तीन-चार दिन पूर्व ही विभाग को यह सूचना दी गई थी कि पांडेय पट्टी बस्ती से होकर गुजरने वाला बिजली का एक तार टूट कर लटका हुआ है. जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गाँव मे हुआ हादसा 

- तीन-चार दिनों से खंभे में हो रहा था करंट का प्रवाह.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गाँव में करंट लगने से झारखंड पुलिस के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब जवान अपने खेतों में घूमने के लिए गए थे. इसी बीच विद्युत प्रवाहित बिजली के खंभे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. 

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पांडेय पट्टी के रहने वाले पारसनाथ तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र तिवारी झारखंड पुलिस बतौर सिपाही कार्यरत हैं. वह कोडरमा में एसपी ऑफिस में बतौर सुरक्षा गार्ड पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि वर्ष 2008 में उनकी नौकरी लगी थी. उनके पीछे  पांडेय पट्टी के बाहरी इलाके में उनका खेत है. मंगलवार की सुबह हुआ अपने खेतों की तरफ घूमने के लिए गए थे, वापस लौटने के क्रम में विद्युत प्रवाहित खंभे की चपेट में आ गए. करंट लगने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगे लेकिन जब तक लोग वहाँ पहुँचते देवेंद्र की मौत हो चुकी थी.  

विद्युत विभाग की लापरवाही की बात कह रहे लोग:

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सामने आया हैं. दरअसल, तीन-चार दिन पूर्व ही विभाग को यह सूचना दी गई थी कि पांडेय पट्टी बस्ती से होकर गुजरने वाला बिजली का एक तार टूट कर लटका हुआ है. जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी तक इंसुलेटेड वायर भी लगा दिए गए हैं. लेकिन, विभागीय सुस्ती के कारण हर तरफ तार नहीं बदले जा सके हैं.









No comments