झपट्टा मार गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार ..
इस दौरान पकड़े गए युवकों के पास से छीना गया मोबाइल बरामद करने के साथ ही पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
- स्टेशन रोड में मोबाइल छीनकर भाग रहे उच्च को को स्थानीय लोगों ने पकड़ा.
- गजाधर गंज तथा आदर्श नगर के रहने वाले हैं दोनों.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर में झपट्टामार गिरोह का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन, गिरोह का खुलासा नहीं हो पाता है. इसी बीच मंगलवार की रात कोई एक छिनैती की वारदात में कुछ साहसी युवकों द्वारा मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए दोनों युवक गजाधर गंज और आदर्श नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग 10.30 बजे सिमरी के काजीपुर निवासी हृदया बिंद स्टेशन से पैदल ही अपने गजाधरगंज स्थित अपने किराए के मकान पर जा रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग निकले. शोर मचाने पर कुछ बाइक सवार युवकों ने उचक्कों का पीछा किया और कुछ दूर जाने पर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद दोनों की पहचान गजाधरगंज निवासी मो.एकबाल अंसारी तथा जज कॉलोनी के पीछे आदर्श नगर मोहल्ले के रहने वाले दिलशाद अली के रूप में की गई. इस दौरान पकड़े गए युवकों के पास से छीना गया मोबाइल बरामद करने के साथ ही पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
Post a Comment