कॉलेज गेट पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज, घायल बनारस रेफर ..
इस बीच अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी प्रकार जान बची. इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित की सोने की चैन, मोबाइल समेत पांच हजार नकद छीन लिया. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपों की छानबीन कर रही है.
- दिन में 11 बजे हुई मारपीट, रुपये छीनने का भी लगाया आरोप.
- पिता तथा उनके दो पुत्रों को बनाया गया प्राथमिकी अभियुक्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चरित्रवन स्थित कॉलेज गेट पर बुधवार की सुबह हुई मारपीट के मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें तीन लोगों को नामजद करते हुए मारपीट करने के साथ ही सोने की चेन और नकद छीन लेने का आरोप लगाया गया है.
इस संबंध में धोबीघाट वार्ड नम्बर तीन निवासी अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुधवार को 11 बजे वो केंद्रीय विद्यालय से अपने भाई आदित्य पांडेय को लेकर बाइक से आ रहे थे. जैसे ही कॉलेज गेट के समीप पहुंचे कि वहां पहले से मौजूद बालकृष्ण दूबे तथा उनके दो पुत्रों ने उनकी बाइक पकड़कर गिरा दिया और पिस्टल के बट तथा लोहे के रॉड से मारते हुए गोली मार देने की कहते हुए खींच कर एक तरफ ले जाने लगे. इस बीच अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी प्रकार जान बची. इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित की सोने की चेन, मोबाइल समेत पांच हजार नकद छीन लिया. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपों की छानबीन कर रही है.
Post a Comment