नेहरू युवा केंद्र के चयन समिति के सदस्य बने दुर्गेश व अनुराग, साथियों ने जताई खुशी ..
इस दौरान प्रत्येक प्रखंड के लिए 2 स्वयंसेवक तथा कार्यालयीय कार्य के लिए 2 कंप्यूटर कार्य में दक्ष वालेंटियर का चयन विभागीय निर्देशानुसार करने की बात कही गई. साक्षात्कार का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में 16-17 अगस्त को किया जाएगा.
- राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक 2019- 20 के चयन के लिए डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक.
- बक्सर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केन्द्र के महानिदेशक प्रतिनिधि सह जिला चयन समिति के सदस्य के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह एवं अनुराग श्रीवास्तव का चयन हुआ है. गुरुवार को इन दोनों के बक्सर पहुंचने पर युवाओं ने इनका स्वागत किया. वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के चयन एवं साक्षात्कार को लेकर जिलाधिकारी सह राष्ट्रीय युवा चयन समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई.
इस दौरान प्रत्येक प्रखंड के लिए 2 स्वयंसेवक तथा कार्यालयीय कार्य के लिए 2 कंप्यूटर कार्य में दक्ष वालेंटियर का चयन विभागीय निर्देशानुसार करने की बात कही गई. साक्षात्कार का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में 16-17 अगस्त को किया जाएगा. मौके पर जिला युवा समन्वयक सह सदस्य सचिव राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन समिति कृष्णकांत सिंह, अमित कुमार भारती, देवराजी साह, अनुराग श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, गणेश कुमार आदि मौजूद थे. उधर, स्वागत के पश्चात युवा साथियों को संबोधित करते हुए दुर्गेश ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देश भर के युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणा और प्रेरक के रूप में कार्य कर रहा है. इस क्रम में बक्सर के युवाओं को देश के बहुआयामी प्रकल्पों में सहभागी के रूप में कार्य करने के लिए जोड़ा जाएगा. इससे युवाओं की कार्यक्षमता विकसित होगी. मौके पर छात्रनेता सौरभ तिवारी, धनजी सिंह, राहुल दूबे, संजीव तिवारी, धीरेन्द्र पाठक, बाबुल ओझा, गोलू मिश्रा, कृष्णा तिवारी, कमलेश सिंह, मोहित दूबे, रवि उपाध्याय आदि मौजूद थे.
Post a Comment