Header Ads

Buxar Top News: भू- माफियाओं के विरुद्ध विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध कटाई का किया निरीक्षण, जाँच टीम को देख भाग खड़े हुए लोग ..







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी कटाई से कई प्रकार के हादसों को आमंत्रण दिया जा रहा है | निर्धारित सीमा से अधिक मिट्टी कटाई पर सरकार के वन एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दण्ड का प्रावधान है |बक्सर में भी कई जगहों पर निर्धारित सीमा से अधिक मिट्टी कटाई के मामले सामने आ रहे हैं | आम आदमी पार्टी बक्सर, और आर टी आई वर्कर अधिवक्ता संतोष मिश्रा और निर्मल कुमार द्वारा अवैध मिट्टी कटाई के विरुद्ध डाले गए एक  प्रतिवेदन के आलोक में पटना से आये हुए वन एवं आपदा प्रबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा कमरपुर,चौसा सहित अन्य कई गांवों में सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें मिट्टी की कटाई की मापी की गयी | इस दौरान ज्यादा कटाई से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका लोग भयभीत दिखे |

बताया जा रहा है कि भू-माफियाओं द्वारा अत्यधिक मिट्टी कटाई कर बाढ का न्योता दिया जा रहा है | यह काम कुछ सालों से लगातार किया जा रहा है लेकीन कुछ दिनो पहले जब वहां की ग्रामीण जनता आम आदमी पार्टी के और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मिश्रा और निर्मल कुमार को अपना दुख बताया तो इन लोगों ने मामले की गंभीरता देखते हुए इसकी शिकायत वन एवं आपदा प्रबंधन विभाग में की | जिस पर विभाग द्वारा कड़ी कारवाई करने का आश्वासन दिया गया | रविवार को मामले की जाँच को पहुँची विभाग टीम को देखते ही गाँवों में हड़कंप मच गया तथा | खेतों में जेसीबी, ट्रैक्टर वगैरह छोड़कर लोग भाग खड़े हुए |
जांच मे आयी टीम को मौके पर कटाई की प्रमाणिकता मिली | टीम ने 10 फीट से भी ज्यादा गहरे गड्ढों का मुआयना कर रिपोर्ट बनायी गयी |
इस मौके पर आम आदमी पार्टी से शुभम उपाध्याय, राहुल राज रवि भारद्वाज, रविन्द्र राय, प्रमोद कुमार, दिन दयाल, राम शंभु प्रसाद, प्रशांत शुक्ला, गणेश चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता संतोष मिश्रा तथा निर्मल कुमार मौजूद थे |











No comments