Header Ads

रेल मार्ग बन रहा तस्करों की पहली पसंद, चंडीगढ़ से शराब लेकर आ रहे चार गिरफ्तार ..

बताया कि मंगलवार की रात प्लेटफॉर्म नं. एक पर पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. तभी डाउन चंडीगढ़-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस आई. जिससे चार तस्कर ट्रॉली बैग लेकर उतरे और पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया और पूछताछ के साथ ही बैग की जांच की.

- आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के निवासी है चारों तस्कर.
- पुलिस को बताई पूरी कहानी, कहा-पहले भी कर चुके हैं ऐसा काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करों के लिए ट्रेन एक सहज एवं सुगम मार्ग बन गया है. उनके द्वारा शराब तस्कर बड़ी आसानी से शराब की खेप लेकर चले आते हैं. हालांकि, हर बार वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाते और आखिरकार पकड़े जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में मंगलवार की आधी रात को जीआरपी ने डाउन चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से भारी मात्रा शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.  जिन्हें बाद में सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार तस्कर ट्रेन से चार ट्रॉली बैग में शराब की खेप लेकर बक्सर स्टेशन पर किसी को डिलीवरी देने के लिए उतरे थे. बैग में 228 बोतल थ्री एक्स रम की बोतल थीं. लेकिन, सभी तस्कर शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए.


इस बाबत जीआरपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात प्लेटफॉर्म नं. एक पर पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. तभी डाउन चंडीगढ़-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस आई. जिससे चार तस्कर ट्रॉली बैग लेकर उतरे और पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया और पूछताछ के साथ ही बैग की जांच की. जिसमें भारी मात्रा में शराब मिला. पूछताछ में चारों तस्करों ने बताया कि वे चंडीगढ़ से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. जो बक्सर में ही किसी को डिलीवरी देनी थी. पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके थे. चारों तस्करों की पहचान आरा के उदवंत नगर थाना के मसाढ़ गांव निवासी नीरज कुमार सिंह पिता-संजय सिंह, अभिषेक कुमार पिता-उपेंद्र सिंह, रोहित कुमार पिता सुरेंद्र सिंह एवं विक्रांत कुमार सिंह पिता इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले से चारों तस्करों की पहचान कर उनका आपराधिक रिकार्ड और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. इसके बाद शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.

तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर डीजीपी ने भी की थी बैठक:

 बताते चलें कि रेलवे मार्ग से शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बीते माह 26 जून को पुलिस मुख्यालय पटना के सरदार पटेल भवन में पूर्व मध्य रेल, पूर्वाेत्तर रेल, पूर्व रेल तथा पूर्वोत्तर सीमान्त रेल के संबंधित सुरक्षा विभागों की बैठक की थी. बैठक में अपराध और शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए अहम कदम उठाने की बात कही गई थी. जिसके बाद रेल पुलिस हरकत में आई और रातोंरात बड़ी उपलब्धि हासिल की.









No comments