बड़ी खबर: अश्लील भोजपुरी गायक-गायिकाओं समेत दर्जनों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी,जाएंगे जेल ..
हद तो तब हो गई जब यह कामुक गीतों को परोसने के साथ साथ महापुरुषों के नाम पर भी अश्लील गीत परोसने लगे. उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने पर भी यह लोग मानने को तैयार नहीं है.
एफ. आई. आर. कर थाने से बाहर निकलते नंद कुमार तिवारी व अन्य |
- भोजपुरी में बेढंगे गीत गाने तथा महापुरुषों का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग.
- अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी में अश्लीलता के विरुद्ध मुहिम चला रहे भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने भोजपुरी गायकी में अश्लीलता का जहर घोलने वाले गायक गायिका गीतकार म्यूजिक डायरेक्टर तथा रिलीजिंग कंपनी समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. शुक्रवार को नगर थाने में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि भोजपुरी जैसी समृद्ध भाषा को बदनाम करने वाले गायक-गायिका डायरेक्टर म्यूजिक डायरेक्टर एवं निर्माता निर्देशकों द्वारा लगातार भोजपुरी में अश्लीलता परोसी जा रही है. हद तो तब हो गई जब यह कामुक गीतों को परोसने के साथ साथ महापुरुषों के नाम पर भी अश्लील गीत परोसने लगे. उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने पर भी यह लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया. ताकि इन्हें इनके किए की सजा मिल सके.
पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने गायिका अंतरा सिंह "प्रियंका", गीतकार विकेश विधाता, सोनोटोन म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर, गायक अवधेश प्रेमी, प्रमोद प्रेमी, कृष्णा बेदर्दी, आशीष सोपाड़ा, दीपक तिवारी, डायरेक्टर राकेश कुमार, संजीवनी म्यूजिक एवं रिलीजिंग कंपनी तथा वेव म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर गीतकार अरुण बिहारी, संगीतकार शंकर सिंह तथा पटना स्थित शिव स्टूडियो के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. बताया जा रहा है कि आरोपितों पर अगर आरोप सत्य पाए जाते हैं तो जेल जाना पड़ सकता है.
मौके पर नंद कुमार तिवारी के साथ अभय कुमार श्रीवास्तव, चंदन तिवारी, दीपक आजाद, दीपक मिश्रा, सुनील पाण्डेय, गिट्टू तिवारी, अखिलेश तिवारी, विवेक मोर्या, अभिषेक तिवारी, रोहित ओझा, सुनील पाठक समेत कई लोग थे.
Post a Comment