कनपट्टी पर रखी पिस्टल, हाथ पैर बांधे और लूट लिया 50 लाख रुपये का सोना ..
इसी दौरान मनीष ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपट्टी पर रख दिया तथा पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी पहुंच गए. उन सभी ने मिलकर पंकज को रस्सियों से बांध दिया तथा मुंह पर भी पट्टी बांध दी. जिसके बाद वह आराम से एक किलो सोने के साथ-साथ अन्य गहनों को लेकर भागने में सफल रहे.
- नगर थाना क्षेत्र का है मामला.
- हाथ पैर बांधकर आराम से दिया लूट की घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार मोड़ के समीप नामजद अभियुक्त तथा उसके सहयोगियों के द्वारा लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के गहनों के लूट कर लिए जाने का मामला सामने आया है.घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि, नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार मोड़ के समीप सोना-चांदी के गहनों की दुकान चलाने वाले पंकज वर्मा से उनके ही एक पूर्व परिचित मनीष वर्मा ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस को दिए अपने बयान में पंकज वर्मा ने बताया है कि, दिलदार नगर के रहने वाले मनीष वर्मा उनके पूर्व परिचित है तथा उनकी दुकान से सात-आठ बार गहनों की खरीद कर चुके हैं. शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7 बजे मनीष वर्मा ने उन्हें फोन किया तथा गहनों की खरीददारी करने की बात कही. जिसके बाद पंकज दुकान पर पहुंचे तथा उन्होंने मनीष को गहने दिखाने शुरू कर दिए. इसी दौरान मनीष ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपट्टी पर रख दिया तथा पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी पहुंच गए. उन सभी ने मिलकर पंकज को रस्सियों से बांध दिया तथा मुंह पर भी पट्टी बांध दी. जिसके बाद वह आराम से एक किलो सोने के साथ-साथ अन्य गहनों को लेकर भागने में सफल रहे.
पंकज का कहना है कि बाद में उसने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया तथा दुकान का शटर खोलकर पुलिस के पास पहुंचा तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित से लिखित आवेदन भी मांगा गया है.
Post a Comment