डीएम समेत अधिकारियों ने लगाए 51 पौधे, देखभाल की ली जवाबदेही ..
सरकार एवं प्रशासन के स्तर पर पौधारोपण के लिए इस समय लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इस पर जोर दिया जा रहा है कि सभी लोग निश्चित रूप से पौधे लगाएं. मनरेगा के अंतर्गत भी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में पौधारोपण की योजना बनाई गई है.
- डीआरसीसी परिसर तथा नगर भवन तथा अन्य स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम.
- हरियाली अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने पौधरोपण कर हरियाली अभियान में जान फूंक दी. आइटीआई मैदान के पास बने निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने 51 पौधों का रोपण किया. इस दौरान खास बात यह रही कि जिला स्तरीय जिन अधिकारियों ने वहां पौधे लगाए उन्हें उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी सौंपी गई. कहा गया कि वे बीच-बीच में आकर अपने पौधों की देखभाल जरूर करते रहें.
डीआरसीसी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न फलदार एवं फूलों के पौधे लगाए गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने यह आह्वान किया कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही धरती को बचाने के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और केवल पौधा लगाएं ही नहीं अपितु उनके वृक्ष में परिणत होने तक उनकी देखभाल भी करें. मौके पर जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, डीसीएलआर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी डीआरसीसी के प्रबंधक पंकज कुमार, सलिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसके अतिरिक्त विभिन्न पदाधिकारियों समेत स्कूली बच्चों ने नगर भवन मैदान में बजी पौधरोपण किया. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने महदह उच्च विद्यालय में पौधरोपण किया.
बता दें कि सरकार एवं प्रशासन के स्तर पर पौधारोपण के लिए इस समय लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इस पर जोर दिया जा रहा है कि सभी लोग निश्चित रूप से पौधे लगाएं. मनरेगा के अंतर्गत भी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में पौधारोपण की योजना बनाई गई है और वहां पौधारोपण किया जा रहा है. ताकि, धरती को हरा-भरा बनाया जा सके.
Post a Comment