Header Ads

ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला डुमराँव ..

ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. दूसरी तरफ जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाले लोगों में तीन स्थानीय युवक शामिल हैं. उन्होंने पुलिस को सभी के नाम भी बताए हैं. 

- 3 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- आराम से हथियार लहराते भागे हमलावर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव स्टेशन रोड में स्थित विष्णु मंदिर के समीप देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर अफरा-तफरी का माहौल कायम कर दिया. गोलीबारी की घटना होने के साथ ही आसपास के दुकानदारों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. बताया जा रहा है कि  इस गोलीबारी में कई राउंड गोलियां चली. जिसमें  किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए डुमराँव नगर की तरफ भाग निकलने में सफल रहे. 


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी जितेंद्र यादव अपने घर के बाहर खड़े थे तभी बाइक सवार इनकी संख्या में पहुंचे युवकों ने उन्हें निशाना बना कर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. दूसरी तरफ जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाले लोगों में तीन स्थानीय युवक शामिल हैं. उन्होंने पुलिस को सभी के नाम भी बताए हैं. लेकिन, घटना के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों के प्रयास के लिए लगातार छापेमारी में जुट गई है.

मामले में डुमराँव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा लग रहा है. जिस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, मामले में अभी तक पुलिस द्वारा आवेदन नहीं मिला है.








No comments