Header Ads

सैनिक का पुत्र का लापता, अपहरण की आशंका ..

गुरुवार को सुबह तक जब आशीष का कहीं अता-पता नहीं मिला, तब परिजनों ने आशीष की गुमशुदगी की लिखित जानकारी थाना को दी. पुलिस भी अपने स्तर से खोजबीन में लग गई है. माना जा रहा है कि आशीष अपहरणकर्ताओं के चुंगल में फंस चुका है. 

- डुमराँव थाना क्षेत्र का है मामला, दर्ज हुआ मामला.
- 3 दिन से लापता है आशीष, आठवीं कक्षा का है छात्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के टेक्सटाइल कॉलोनी का रहने वाला एक किशोर बुधवार की शाम से गायब है. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

मिली जानकारी के मुताबिक नगर के टेक्सटाइल कॉलोनी का रहनेवाला आशीष कुमार बुधवार की शाम साढ़े तीन बजे डुमरांव काली मंदिर पर आयोजित वार्षिक पूजा सह मेला देखने गया था. लेकिन, रात दस बजे तक जब वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों की चिता बढ़ने लगी. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो रात में ही डुमरांव पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

गुरुवार को सुबह तक जब आशीष का कहीं अता-पता नहीं मिला, तब परिजनों ने आशीष की गुमशुदगी की लिखित जानकारी थाना को दी. पुलिस भी अपने स्तर से खोजबीन में लग गई है. माना जा रहा है कि आशीष अपहरणकर्ताओं के चुंगल में फंस चुका है. इस संबंध में अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आशीष टेक्सटाइल कॉलोनी में रहनेवाले सेना के जवान गजेंद्र तिवारी का इकलौता पुत्र है तथा डुमरांव डीएवी स्कूल में आठवां क्लास का छात्र है. किशोर की उम्र 15 वर्ष के करीब है. उसके अपहरण की इस घटना से परिजनों की मुश्किल बढ़ गई है. आशीष तीन दिनों से घर से लापता है. जिसके चलते घरवालों का रोते-रोते हाल बेहाल है. आशीष की मां मंजू देवी पिता गजेंद्र तिवारी के अलावा दादा धनराज तिवारी काफी परेशान हैं. चिंतित परिजन हर संभावित ठिकाने पर तलाश शुरू कर दिए हैं. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह का कहना है कि पुलिस आशीष के अपहरण की संभावना को ध्यान में रख अनुसंधान कर रही है. पुलिस जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लेगी.








No comments