Header Ads

दुकानदार से रंगदारी की मांग, इनकार करने पर पीटा ..

शराब के नशे में पहुंच गए तथा 20 हज़ार रुपये रंगदारी मांगने लगे. उन्होंने बताया कि इंकार करने पर उन्होंने मारपीट की तथा 2 हज़ार रुपये छीन यही नहीं उन्होंने जान मारने तथा दुकान में आग लगा देने की भी धमकी दी.

- नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट के समीप का है मामला.
- 20 हज़ार रुपये की माँगी रंगदारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट के समीप कुकर रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार से दिनदहाड़े रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट तथा इंकार करने पर जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

मामले को लेकर दुकानदार युवराज अली, पिता- शराफत हुसैन ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार दिन में तकरीबन 3:15 बजे उनके दुकान पर स्थानीय निवासी गणेश कुमार, सागर कुमार तथा रवि कुमार नामक युवक शराब के नशे में पहुंच गए तथा 20 हज़ार रुपये रंगदारी मांगने लगे. उन्होंने बताया कि इंकार करने पर उन्होंने मारपीट की तथा 2 हज़ार रुपये छीन यही नहीं उन्होंने जान मारने तथा दुकान में आग लगा देने की भी धमकी दी.

मामले में नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि रामरेखा घाट से हल्ला- हंगामा की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में नगर थाने की पुलिस मौके पर मामले की जांच करने पहुंची है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.








No comments