Header Ads

वीडियो: कृषि विभाग का नया कारनामा: आंकड़ों के खेल में किसानों को ठगने की तैयारी ..

पदाधिकारी के इस बयान के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई कि कहीं ना कहीं कृषि विभाग द्वारा आंकड़ों के खेल में किसानों को ठगने का कार्य किया जा रहा है. बहरहाल, इन आंकड़ों पर कृषि विभाग के दो अधिकारियों के अलग-अलग बयान स्वयं ही इस बात को बताने के लिए काफी हैं कि, विभाग किसानों को किस प्रकार बेवकूफ बना रहा है.

- किसानों से लेकर परिस्थितियों तक की है अलग-अलग कहानी.
- ना वर्षा ना नहरों में पानी, फिर भी विभाग ने आंकड़ों हैं बेहतर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कम वर्षापात के कारण एक तरफ जहां जिले में सूखे के बनने लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कृषि विभाग आंकड़ों के खेल के द्वारा किसानों को ठगने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार तक जिले में हुई कुल वर्षापात का प्रतिशत 30 बताया जा रहा है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा धान की रोपनी का प्रतिशत 84 बताया जा रहा है. इस प्रकार अगर विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो किसानों को कम वर्षापात तथा नहरों में पानी की कमी से कोई फर्क नहीं पड़ा तथा उन्होंने धान की रोपनी कर ली. दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और है बताया जा रहा है कि कम वर्षा और नहरों में पानी की कमी के कारण किसान परेशान है.

सदर प्रखंड के ही कई पंचायतों में किसानों से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि अब तक अगर अधिकतम रोपनी की बात की जाए तो न्यूनतम 30 तथा अधिकतम 50 फीसद से ज्यादा धान की रोपनी नहीं हो सकी है. उस पर भी पानी की अनुपलब्धता के कारण बिचड़े सूख रहे हैं तथा सूखे जैसे हालात बने हुए हैं.

उधर, विभाग के इस आंकड़े को झुठलाते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेंद्र राम ने बताया कि अब तक अधिकतम 70 फीसद तक रोपनी हुई है. इससे ज्यादा रोपनी का आंकड़ा उनके पास नहीं है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इस बयान के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई कि कहीं ना कहीं कृषि विभाग द्वारा आंकड़ों के खेल में किसानों को ठगने का कार्य किया जा रहा है. बहरहाल, इन आंकड़ों पर कृषि विभाग के दो अधिकारियों के अलग-अलग बयान स्वयं ही इस बात को बताने के लिए काफी हैं कि, विभाग किसानों को किस प्रकार बेवकूफ बना रहा है.

विभिन्न प्रखंडों में 7 अगस्त तक रोपनी का प्रतिशत:

बक्सर  - 85 
चौसा - 80 
राजपुर - 92 
इटाढ़ी - 90
डुमराँव - 70 
नावानगर - 86.50 
ब्रह्मपुर - 70 
केसठ - 85 
चौगाईं - 100
सिमरी - 70 
चक्की - 100

औसत रोपनी 84.73 फीसद
औसत वर्षा पात 30. 93 फीसद

देखिये वीडियो: 









No comments