Header Ads

समाजसेवी ने डीएम-एसपी को लिखा पत्र, कहा- "देख लीजिए पूजा के नाम पर क्या हो रहा है .."

उस समय वह वाहनों में निर्धारित से ज्यादा की संख्या में सवार होते हैं. यही नहीं वह वाहनों के ऊपर नाचते गाते भी रहते हैं. जिसके कारण उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना तो बनी ही रहती है साथ ही साथ वह धड़ल्ले से अश्लील गीतों को भी बजाते रहते हैं. 
कांवरियों को समझाते नंद कुमार तिवारी

- भारतीय अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा पत्र, कहा - दुर्घटनाओं की भी बनी रहती है संभावना.
- अश्लील गीत बजाते हुए जलार्पण को जाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि वह सावन मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर जलार्पण करने के लिए रविवार की शाम को बक्सर से जल लेकर जाने के क्रम में अश्लील गीत बजाते हुए तथा नाचते गाते ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोके. 

ओवरलोडेड वाहन

अपने आवेदन में श्री तिवारी ने बताया है कि ऐसा देखने को मिल रहा है की कांवरिया रविवार को जब जलार्पण के लिए ब्रह्मपुर को प्रस्थान कर रहे होते हैं, तो उस समय वह वाहनों में निर्धारित से ज्यादा की संख्या में सवार होते हैं. यही नहीं वह वाहनों के ऊपर नाचते गाते भी रहते हैं. जिसके कारण उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना तो बनी ही रहती है साथ ही साथ वह धड़ल्ले से अश्लील गीतों को भी बजाते रहते हैं. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है. यही नहीं, अश्लील भोजपुरी गीतों को बजाए जाने के कारण भोजपुरी की गरिमा भी तार-तार हो रही है. ऐसे में उन्होंने दोनों वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस संदर्भ में हस्तक्षेप करते हुए अश्लील गीतों के प्रचलन पर रोक लगाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा को लेकर भी कार्रवाई करते हुए संभावित दुर्घटनाओं से बचने के उपाय करें.








No comments