स्तनपान सप्ताह के पहले दिन जिलाधिकारी का माताओं को तोहफा ..
इसका उदघाटन जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इससे माताओं को सहूलियत होगी. इस दौरान उन्होंने इसका उपयोग करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर बल दिया.
- सदर अस्पताल में खुला विशेष स्तनपान कक्ष.
- डीएम ने कहा माताओं को होगी सहूलियत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्तनपान नवजात एवं बच्चों में प्रारंभिक रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर उन्हें गंभीर रोगों से सुरक्षित करता है. इसीलिए प्रत्येक साल स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इसके तहत स्तनपान सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को सदर अस्पताल में स्तनपान कक्ष की स्थापना की गई. इसका उदघाटन जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इससे माताओं को सहूलियत होगी. इस दौरान उन्होंने इसका उपयोग करने के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर बल दिया. वहीं, सदर अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने कहा कि अब सदर अस्पताल में छोटे बच्चों के साथ ओपीडी में इलाज कराने आने वाली महिलाओं को अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए कोना ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी अपितु वे स्तनपान कक्ष में जाकर उन्हें आराम से स्तनपान करा सकती हैं. उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना केवल सप्ताह भर के लिए नहीं की गई है बल्कि, इसे यहां हमेशा के लिए स्थापित किया गया है. ताकि, महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरुकता बढ़े और उन्हें अस्पताल आने के दौरान परेशानियों के दौर से भी नहीं गुजरना पड़े. बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा पहले ही इस बाबत निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में स्तनपान कक्ष का निर्माण किया जाए, जहां माताएं अपने बच्चों को आसानी से स्तनपान करा सकें. मौके पर एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.के के राय, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ.आर के गुप्ता, डॉ.डीएन पांडेय, डॉ.अनिल कुमार सिंह, दुष्यंत सिंह, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक जावेद आबिदी समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी एवं चिकित्सक मौजूद थे.
Post a Comment