Header Ads

मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी इटाढ़ी के युवक को सजा-ए-मौत ..

हत्या किये जाने के बाद शव को थैले में रख कर आधी रात को ही बिहार चला गया. घटना के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को बच्ची का शव बरामद किया गया. बच्ची मिलने के चार दिन बाद 19 अक्तूबर को पुलिस ने अनिल को बिहार के बक्सर जिले के धनसोई से गिरफ्तार कर लिया और सूरत ले गयी.
बक्सर से गिरफ्तार हुआ था युवक, इनसेट में तस्वीर

- सूरत से फरार हुआ था युवक, गांव से किया गया था गिरफ्तार
- 14 अक्टूबर 2018 को दिया था घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साढ़े तीन साल की बच्ची को अगवा कर घर में दुष्कर्म करने और हत्या कर दिये जाने के मामले में बक्सर जिला निवासी युवक को सूरत में फांसी की सजा सुनायी गयी है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक ने बच्ची के सिर पर डंडे से प्रहार कर गला घोंट कर मार दिया था. इसके बाद आधी रात को सूरत से फरार होकर गांव भाग गया था. 

जानकारी के मुताबिक, बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहदी गांव का रहने वाला सुरेंद्र यादव को साढ़े तीन साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में फांसी की सजा सुनायी गयी है. बताया जाता है कि 14 अक्टूबर, 2018 को सूरत के लिंबायत थाना क्षेत्र के घोड़ादरा स्थित अपने घर के पास रहनेवाली साढ़े तीन की मासूम बच्ची को अगवा कर अपने घर में बंद कर लिया. उसके बाद बच्ची से दुष्कर्म के साथ-साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. बाद में उसके सिर पर डंडे से हमला कर गला घोंट दिया. हत्या किये जाने के बाद शव को थैले में रख कर आधी रात को ही बिहार चला गया. घटना के दूसरे दिन 15 अक्टूबर को बच्ची का शव बरामद किया गया. बच्ची मिलने के चार दिन बाद 19 अक्तूबर को पुलिस ने अनिल को बिहार के बक्सर जिले के धनसोई से गिरफ्तार कर लिया और सूरत ले गयी.








No comments