Header Ads

बड़ी खबर: दागी हटाओ अभियान में नपे नगर थानाध्यक्ष, कई इधर से उधर ..

पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में विभाग में व्यापक स्तर पर सुधार का प्रयास जारी है. इस दिशा में पुलिस महानिदेशक बिहार गुप्तेश्वर पांडेय के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों से दागी थानाध्यक्षों को अब थानेदारी नहीं सौंपने का निर्णय लिया गया है.
एसपी शैलेश कुमार


- डीजीपी का निर्देश, दागियों को नहीं सौंपी जाएगी थाने की कमान.
- राहुल संभालेंगे नगर थाना, मुकेश मुफ्फसिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के बाद राज्यभर के सभी दागी पुलिस निरीक्षकों को उनके पद से हटाते हुए लाइन क्लोज किया जा रहा है. इसके तहत बक्सर नगर थाना के प्रभारी अविनाश कुमार के बदले अब सब इंसपेक्टर राहुल कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, डुमरांव थाना की कमान दारोगा कपिलदेव पासवान को सौंप दी गई है. राज्य में पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में विभाग में व्यापक स्तर पर सुधार का प्रयास जारी है. इस दिशा में पुलिस महानिदेशक बिहार गुप्तेश्वर पांडेय के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों से दागी थानाध्यक्षों को अब थानेदारी नहीं सौंपने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में पुलिस निरीक्षकों पर इसकी गाज गिरी है. 

आदेश के आलोक में जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने जिले के पांच दागी पुलिस निरीक्षकों को उनके पद से हटाते हुए लाइन क्लोज करने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, डुमरांव थानाध्यक्ष एकरार अहमद, ब्रह्मपुर अंचल निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता तथा ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी को लाइन क्लोज करने का आदेश दिया गया है. इनके स्थान पर एसआइ राहुल कुमार को नगर थानाध्यक्ष, एसआइ कपिलदेव पासवान को डुमरांव थानाध्यक्ष, मुकेश कुमार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष तथा एसआइ रंजीत कुमार सिन्हा को ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात करते हुए तत्काल प्रभाव से योगदान करने का आदेश जारी किया गया है. जबकि नगर अंचल निरीक्षक विमल दास को ब्रह्मपुर अंचल तथा सदर अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को सदर के अलावा नगर अंचल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

इनके अलावा नगर थाना की एसआइ नीतू प्रिया को नया भोजपुर ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र से राजन मालवीय को कोरानसराय थानाध्यक्ष तथा औद्योगिक थाना के एसआइ आलोक रंजन कुमार को सिकरौल थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण का आदेश दिया गया है. वहीं सिकरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार को बक्सर नगर थाना, नया भोजपुर ओपी प्रभारी ऋषिकेष कुमार को मुफस्सिल थाना तथा कोरानसराय थानाध्यक्ष कमलजीत को पुलिस कार्यालय विधि शाखा में योगदान करने का आदेश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में निरीक्षकों की कमी देखते हुए फिलहाल एसआइ को ही बड़े थानों की कमान सौंपी जा रही है. हालांकि, बावजूद इस सूची के अभी भी इसमें सुधार किए जाने की एसपी ने संभावना व्यक्त की है.








No comments