उन्नाव की आग में जला योगी का पुतला, न्याय की मांग ..
कहा कि जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. बलात्कारियों का मनोबल बढ़ गया है और वह बेख़ौफ़ घूम रहे हैं सरकार केवल इन जैसे लोगों को ही संरक्षण दे रही है.
- ए.आई.एस.एफ. द्वारा चलाया गया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला.
- वक्ताओं ने कहा, आरोपितों को बचाने की कोशिश कर रही सरकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सामूहिक बलात्कार मामले में रेप पीड़िता जानलेवा हमला तथा बलात्कार के आरोपी विधायक को योगी- मोदी सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए
ए.आई.एस.एफ. (AISF) ने आज इस गंभीर मामले पर वीर कुंवर सिंह चौक पर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
पुतला दहन करने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता जिला सचिव बबलू राज एवं संचालन पृथ्वीराज ने किया इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सिंगर को सरकार का संरक्षण प्राप्त है जिससे सरकार इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिला सचिव बबलू राज ने कहा कि जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. बलात्कारियों का मनोबल बढ़ गया है और वह बेख़ौफ़ घूम रहे हैं सरकार में केवल इन जैसे लोगों को ही संरक्षण दे रही है. मौके पर उपस्थित लोगों में रेहान, बादल, लाल साहब, ज्योतिष, सत्येंद्र, गोल्डन, अमित, अंकित, अभिषेक तथा कौशल इत्यादि छात्र प्रमुख रहे. इस दौरान ए.आई.एस.एफ. द्वारा मांगी गई कि इस मामले में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले एवं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
Post a Comment