सेक्स रैकेट कांड: बक्सर के रसूखदारों के यहां लड़कियां पहुंचाता था संजय ..
मास्टरमाइंड संजय ने कई बड़े लोगों के पास किशोरियों को भेजने की बात स्वीकारी है. आरोपित ने बताया है कि दवा खाने के बाद नाबालिग लड़कियां गलत काम के लिए तैयार हो जाती थीं. वह भोजपुर, बक्सर व कैमूर सहित अन्य जगहों पर दवाइयां बेचता था और लड़कियों की सप्लाई भी करता था.
- पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने किया खुलासा.
- बताया, कई रसूखदारों से रहे हैं संबंध, दी हैं सेवाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा और पटना के चर्चित सेक्स रैकेट का सरगना संजय उर्फ पंडित सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं को बेचने के लिए अक्सर बक्सर आया जाया करता था. यही नहीं वह बक्सर में भी लड़कियों की सप्लाई किया करता था. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया है कि वह भोजपुर, बक्सर, भभुआ व कैमूर सहित कई जिलों में दवाइयां बेचता था. उसके कई रसूखदारों से भी संबंध रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद सैक्स रैकेट के मास्टरमाइंड ने पुलिस की पूछताछ में इसका खुलासा किया है.
बीते मंगलवार को भभुआ से पकड़ा गया मास्टरमाइंड संजय नवादा के अकबपुर थाने के सुपौल गांव का रहने वाला है, जो आर्केस्ट्रा संचालक था. आरा टाउन थाने में एसपी सुशील कुमार, एस.आई.टी व डी.आई.यू. ने उससे अलग-अलग पूछताछ की. मास्टरमाइंड संजय ने कई बड़े लोगों के पास किशोरियों को भेजने की बात स्वीकारी है. आरोपित ने बताया है कि दवा खाने के बाद नाबालिग लड़कियां गलत काम के लिए तैयार हो जाती थीं. वह भोजपुर, बक्सर व कैमूर सहित अन्य जगहों पर दवाइयां बेचता था और लड़कियों की सप्लाई भी करता था. उस पर किसी को संदेह न हो और पुलिस से बचने के लिए वह एक बुजुर्ग की मदद लेता था. पुलिस उससे देह व्यापार के धंधे में शामिल अन्य लोगों के अलावा अनिता, इंजीनियर और विधायक के बारे में पूछताछ कर रही है.
फर्जी नाम पर भभुआ स्थित होटल में ठहरा था सरगना
बता दें कि 18 जुलाई की रात देह व्यापार का धंधा सामने आने के बाद एसपी ने पूरे रैकेट का राज खोलने व उसमें शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए एएसपी नितिन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी. टीम ने मंगलवार को भभुआ के एक होटल से सरगना संजय उर्फ पंडित को दबोच लिया. वह फर्जी नाम पर होटल में ठहरा था. उसके पास से धंधे से संबंधित कुछ कागजात, आधार कार्ड व शक्तिवर्द्धक दवाइयां समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. उधर सेक्स रैकेट कांड में संलिप्तता पाए जाने पर आरा के इंजीनियर की गिरफ्तारी के लिए उसके ससुराल हाजीपुर में छापा मारा गया, जहां उसकी पत्नी द्वारा उसे पुलिस के हवाले किया गया.
आरोपितों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल
आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलेगा. इसे लेकर डीआईजी राकेश राठी ने भोजपुर एसपी को आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि जल्द ही चार्जशीट कर स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट को प्रस्ताव भेजा जायेगा. मालूम हो कि इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें धंधे का मास्टरमाइंड, संचालिका, इंजीनियर व दलाल शामिल हैं. हालांकि अभी विधायक व अनिता देवी तक किशोरी को पहुंचाने वाली एक युवती पुलिस की पकड़ से बाहर हैइस मामले में तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया।
Post a Comment