Header Ads

स्तनपान का जनअभियान बने जन आन्दोलन - श्रेयसी सिंह

उन्होंने बताया की जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान शिशु की आने वाली जिंदगी में सबसे बड़ा जीवनबीमा है तथा इसे हर स्तर पर बढ़ावा देने की जरुरत है. उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने में पूरे परिवार के सहयोग की महत्ता पर भी बल दिया. 

- स्तनपान में पिता की भूमिका अहम्- डा. शिवानी.
- स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित 

बक्सर टॉप न्यूज़, पटना: विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर समेकित बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज पटना स्थित होटल मौर्य में एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन निदेशक, समेकित बाल विकास विभाग, अलोक कुमार ने मुख्य अतिथि श्रेयसी सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया.

स्तनपान में पिता की भूमिका अहम:

यूनिसेफ की पोषण एक्सपर्ट डा. शिवानी धर ने स्तनपान को बढ़ावा देने में पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला. उनहोंने बताया की स्तनपान के लिए माता को सहज व तैयार करने में पिता की अहम् भूमिका होती है तथा वह भी इसमें मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग करता है. उन्होंने बताया की जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान शिशु की आने वाली जिंदगी में सबसे बड़ा जीवनबीमा है तथा इसे हर स्तर पर बढ़ावा देने की जरुरत है. उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने में पूरे परिवार के सहयोग की महत्ता पर भी बल दिया. 

स्तनपान बने एक जनअभियान:

मुख्य अतिथि तथा बिहार पोषण अभियान की सद्भावना दूत श्रेयसी सिंह ने कहा की स्तनपान की जरुरत को जनमानस तक पहुँचाने हेतु इसे एक अभियान व जनांदोलन का रूप देने की जरुरत है. उन्होंने बताया की पोषण अभियान से जुड़ने के उपरान्त वो लगातार सभी को मत्री व शिशु पोषण पर जागरूक कर रहीं हैं तथा अब स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए भी वो हर संभव प्रयास करेंगीं.

संक्रमण व कुपोषण से बचाता है स्तनपान- डा. वी.पी.राय

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शिशु स्वास्थ्य, राज्य स्वास्थ्य समिति ने बताया की स्तनपान शिशु को अपने जीवनकाल में कई तरह के संक्रमण तथा कुपोषण से बचाता है तथा एक स्वस्थ समाज की नीव रखता है. उन्होंने आगे बताया की स्तनपान माताओं को टाइप 2 मधुमेह से भी सुरक्षा प्रदान करता है तथा माँ और बच्चे में भावनात्मक सम्बन्ध स्थापन में सहायक होता है. कार्यशाला में श्रीमती नीलमणि मिश्रा, अध्यक्ष- बिहार महिला आयोग, केयर से एस.पटनायक, अलाइव एंड थराइव से डा. अनुपम श्रीवास्तव, पी.एम.सी.एच के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डा.ए.के.जैसवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.








No comments