फिर दूधिया रोशनी से नहाएगा नगर, माह के अंत तक बन जाएंगे हाई मास्ट लाइट
बताया कि सड़क निर्माण के कारण हुई तोड़फोड़ के अतिरिक्त असामाजिक तत्वों द्वारा भी लाइट को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके कारण हाई मास्क लाइट का ड्राइवर खराब हो गया है. संवेदक द्वारा उन्हें शीघ्र ही लगाते हुए हाई मास्ट लाइट को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा.
- तेजी से हो रही है पुरानी लाइटों की मरम्मत.
- असामाजिक तत्वों द्वारा भी नुकसान पहुंचाने का सामने आ रहा मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के तमाम चौक-चौराहों पर बुझ रही लाइटों के साथ-साथ के मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. पटना की निर्माण एजेंसी के द्वारा बंद पड़े स्ट्रीट एवं हाई मास्ट लाइट की मरम्मत तेजी से की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही नगर एक बार फिर दूधिया रोशनी से जगमग होगा.
जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि विभिन्न कारणों से समाहरणालय रोड तथा स्टेशन रोड की लाइट बुझ गई थी. लाइटों की मरम्मत के लिए संवेदक सौरभ सिंह को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद उन्होंने नप से संपर्क किया तथा उन्हें तेजी से लाइटों की मरम्मति का निर्देश दिया गया. सावन की पहली सोमवारी के पूर्व ही उन्होंने स्टेशन रोड कि कई स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी कर दी. लेकिन, हाई मास्ट लाइट अभी खराब थी. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण हुई तोड़फोड़ के अतिरिक्त असामाजिक तत्वों द्वारा भी लाइट को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके कारण हाई मास्क लाइट का ड्राइवर खराब हो गया है. संवेदक द्वारा उन्हें शीघ्र ही लगाते हुए हाई मास्ट लाइट को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा.
उधर, समाहरणालय रोड की लाइटों को दुरुस्त किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दुबे ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि बंद पड़ी लाइटों के कारण आने जाने वाले लोगों के बीच भय व्याप्त रहता था. वहीं, स्टेशन रोड में भी कई अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. लाइटों की मरम्मति से इन पर अंकुश लगेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र खराब पड़ी हाई मास्ट लाइटों भी ठीक कर दिया जाएगा.
Post a Comment