Buxar Top News: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को जलाकर मारा !
तकरीबन 5 वर्ष पूर्व मृतिका को गठिया रोग हो गया इस दौरान आरोपी पति का संबंध किसी अन्य महिला के साथ हो गया.
- बगेन थाना क्षेत्र के भदवर गांव का मामला.
- मृतका के भाई के बयान पर पति समेत चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थाना के भदवर गांव में एक पचास वर्षीय महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. महिला का नाम सुनीता देवी पति राजेन्द्र सिंह है. महिला दिल्ली में अपने लड़के के साथ रहती थी तथा रामनवमी में घर आई थी। घटना की वजह पति का किसी महिला के साथ अवैध सम्बंध बताया जा रहा है. मामले में मृतका के भाई भाई सुनील सिंह मामला दर्ज कराया है.
अपने आवेदन में उसने बताया है कि उसका बहनोई सेना में नौकरी करता है. इसी बीच तकरीबन 5 वर्ष पूर्व मृतिका को गठिया रोग हो गया इस दौरान आरोपी पति का संबंध किसी अन्य महिला के साथ हो गया जिसका विरोध मृतिका हमेशा करती रहती थी. आरोपी पति करीब डेढ़ माह पूर्व छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. वही मृतका MBA कर रहे अपने पुत्र के साथ दिल्ली रहा करती थी रामनवमी की छुट्टी में वह भी गांव आई थी . इस दौरान पति के अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई और इस बात की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया मामले में मृतका पति राजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सास कलावती देवी, ससुर दीनानाथ सिंह तथा देवर बजरंगी सिंह को आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
मामला दर्ज होने के बाद से ही मृतका का पति तथा देवर घर छोड़ कर फ़रार हैं वहीं घर में मृतका के बूढ़े सास-ससुर ही हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है जिसके बाद आगे की कारवाई की जा रही है.
Post a Comment